Advertisment

Travel: भारत के 5 खूबसूरत Beach डेस्टिनेशंस जो आपको जरूर देखने चाहिए

अक्सर ट्रैवेलर्स की असल भीड़ दो चीज़ों में मेजोरली भाग की हुई है और वो है या तो माउंटेन लवर या बीच लवर। अगर आप या आपके पार्टनर या फॅमिली मेंबर बीच पर ट्रिप लेना चाह रहे हैं तो हमारे इंडिया में ही बहत से ऐसे बेहद सुन्दर और खूबसूरत जगहें हैं

author-image
Ayushi Jha
New Update
Paradip-Sea-beach-Nehru-bangla-jagatsinghpur

(Image credit: Odisha Tour)

 5 Best Beach Destinations in India That You Should Definitely Go See: अक्सर ट्रैवेलर्स की असल भीड़ दो चीज़ों में मेजोरली भाग की हुई है और वो है या तो माउंटेन लवर या बीच लवर। अगर आप या आपके पार्टनर या फॅमिली मेंबर बीच पर ट्रिप लेना चाह रहे हैं तो हमारे इंडिया में ही बहत से ऐसे बेहद सुन्दर और खूबसूरत जगहें है जिनके बीचेस आपके फॅमिली ट्रिप, सोलो ट्रिप या फिर हनीमून के लिए भी परफेक्ट है। आइये इस ब्लोग में पढ़े ऐसे ही कुछ सुन्दर बीच डेस्टिनेशन के बारे में जो आपको ज़रूर देखने चाहिए। 

Advertisment

भारत के 5 खूबसूरत Beach डेस्टिनेशंस जो आपको जरूर देखने चाहिए 

1. Digha

वेस्ट बंगाल का दीघा वहां के लोगों का सबसे कॉमन पिकनिक या फॅमिली, फ्रेंड्स ट्रिप स्पॉट है। हलाकि छोटा लेकिन वहां भी हमेशा विज़िटर्स की भीड़ रहती ही क्यूंकि वह इतना फेमस है। 

Advertisment

2. Puri 

ओडिशा के शहर पूरी में भगवन श्री जगन्नाथ जी निवास करते हैं। यह जगह पहले से ही भारतीय भक्तों से क्राउडेड ही रहता है लेकिन टूरिस्ट इसके बीचेस से अट्रैक्टिव होते हैं। पूरी बीच इंडिया में सबसे बड़े बीचेस में से एक हैं और बेहद खूबसूरत भी है। 

3. Goa 

Advertisment

गोवा से क्रेजी पार्टी करने की जगह इंडिया में कम ही है। सोलो ट्रिप्स और फ्रेंड्स के ट्रिप्स के लिए फेमस, गोवा में है बहुत ही अमेजिंग बीचेस जो की ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि वहां बहुत से म्यूजिक फेस्टिवल्स और पार्टी आये दिन होते रहते है जो की अटेंड करने लायक होते हैं और वहां से आप बहुत से यादगार मेमोरीज अपने साथ लेकर जाते हो। 

4. Lakshadweep

पूरे इंडिया में मालदीव्स से बेहतर आइलैंड माना गया हमारा लक्षद्वीप की सुंदरता का कोई जवाब नहीं है। यह जगह आपके हनीमून या फ्रेंड्स ट्रिप के लिए परफेक्ट होती है। याहं के बीचेस बहुत ही एस्थेटिक और इंस्टाग्राम वर्थी होते हैं। यह भारत का बहुत ही अच्छा नेचर टूरिज्म डेस्टिनेशन भी है क्यूंकि यहाँ बहुत सारे एटलस और कोरल रीफ्स भी मौजूद हैं। 

5. Kovallam 

इस जगह को बीचेस का ही राजा कहाँ जाता है। यह ना सिर्फ टूरिस्ट्स का पर भारतीओं का भी सबसे पसंदीदा बीच है यहाँ बहुत सारे बीचेस हैं जहाँ आप बहुत सारे एक्टिविटीज भी कर सकते हो।

india beach
Advertisment