/hindi/media/media_files/wgjG3BGWpgD0AWkuy3hy.png)
India’s oldest cities (Image Credit: The Times of India)
India’s oldest cities that tell us about ancient India: भारत की सभ्यता सदियों पुरानी है यह तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे भारत में कुछ बहुत सारे ऐसे शहर है जो कि इस सभ्यता जितने ही पुराने हैं और आज भी इन शहरों को लोग पूरे भारत से ही नहीं बल्कि दूर-दूर देशों से घूमने आते हैं।
Ancient India: 5 भारत के बहुत पुराने शहर
1. उज्जैन
क्याआपजानतेहैंकिउज्जैनको पुरातन भारतमेंअवन्तिकाकेनामसेजानाजाताथा?उज्जैनहीवोशहरहैजहाँकुंभकामेलालगता है।हमारेप्रसिद्धलेखककालीदासकाजन्मभीउज्जैनमेंहीहुआथा।उज्जैनशहरकीगुफाएं, मंदिरऔरक्षिप्रानदीआजभीदेखने लायकहै।
2. पटना
बिहार कीराजधानीपटनामुग़लसाम्राज्यमेंअज़ीमाबादकेनामसेजानीजातीथी।मौर्यासाम्राज्यकेसमयपटनामगधकीराजधानी थाऔरपाटलिपुत्रकेनामसेजानाजाताथा।सिखोंकेदसवेंगुरु, गुरुगोबिंदसिंहजीकाजन्मभीपटनाशहरमेंहीहुआथा।
3. वाराणसी
गौतमबुद्धकेजन्मकालमेंवाराणसीकाशीराज्यकीराजधानीहुआकरताथा।हिंदूधर्मकेअनुसारभगवानशिवनेवाराणसीकी स्थापना 5000 सालपहलेकीथी।संतकबीर, गौतमबुद्धऔरस्वामीरामानादाचार्य, गोस्वामीतुलसीदासजैसेमहानसंतोंकाजन्मइसस्थानपरहीहुआथा।
4. थंजावुर
थंजावुरकापुरातननामस्यालीथाऔरयहशहर 1500-2000 सालपुरानाहै।तमिलनाडुमेंस्थितइसशहरमेंचोलासाम्राज्यकाल केबहुतसारेटेम्पलहैंजिनकोयूनेस्कोनेवर्ल्डहेरिटेजसाईटकादर्जादियाहै।यहाँकेपुरातनमहलऔरपुस्तकालयबहुतफेमसहैं।
5. हरिद्वार
हरिद्वारउत्तराखण्डकापुरातनऔरपवित्रशहरहै।यहहिंदूधर्मकाइंपोर्टेंटतीर्थस्थलभीहै।इसीशहरमेंगंगानदीपहाड़ोंसेनिकलकरमैदानोंमेंदाखिलहोतीहै, इसलिएइसेगंगाद्वारकेनामसेभीजानाजाताहै।यहाँपरबहुतसारेघाटहैं।हरकी पौड़ी के पासजोगंगाजीकीधाराहैवहाँलोगस्नानकरतेहैं।यहाँकेपुरातनमंदिरहैं - वैष्णोदेवीमनसादेवी, चंडीदेवीइत्यादि।
इनसभीशहरोंकेइलावाभीएन्शिएंट इंडियामेंबहुतसारेपुरातनशहरहैजैसेकीमदुरई, अयोध्या, द्वारिका, कन्नौज, ग्वालियरआदिऔरये शहरजितनेपुरानेहैंउससेभीकहींज़्यादाख़ूबसूरतहैंइनसबशहरोंमेंपुरातनइमारतेंमंदिर, घाट, गुफाएं, नदियाँदेखनेयोग्यहैं।