Travel Essentials: कहीं जाते समय ये चीजें अपने पास ज़रूर रखें

बाहर घूमने तो हर कोई जाता है पर ये ज़रूरी चीजें नहीं ले जाता। ये भी आपके शरीर का एक हिस्सा होना चाहिए क्योंकि इनके बिना आपको बाहर ही नहीं निकलना चाहिए। आपकी भी तो ये चीजें किसी और जरूरतमंद की मदद के सकते हैं।

author-image
Anjali Mishra
New Update
यात्रा

Travel Essentials Photograph: (Freepik )

Essential things that you must carry with you while going out: बाहर आना जाना तो लगा ही रहता है। पर बाहर जाते समय कुछ ज़रूरी चीजें हमें हमेशा अपने पास रखनी चाहिए जो हमारे काम आ सकती है रास्ते में। ये चीजें सिर्फ हमारे ही नहीं हमारे आस पास के लोगों के भी काम आ सकती हैं। कभी भी किसी को भी इन आवश्यक चीजों की जरुरत पड़ सकती है। अपनी यात्रा को आरामदायक और सुखद अनुभव बनाने के लिए आपको पहले से तैयारी करके रखनी चाहिए। चाहे आप कितनी भी दूरी पर जा रहे हों या कही आस पास घूमने के लिए तैयारी करके जाना जरूरी हो जाता है। इसीलिए चलिए देखते हैं कुछ बहुत ही जरूरी चीजें जो आपके बैग में बिल्कुल होनी चाहिए। 

Advertisment

कहीं जाते समय ये चीजें अपने पास ज़रूर रखें

1. सैनिटरी पैड

हर महिला को जीवन के इस दौर से गुजरना ही पड़ता है भले ही उम्र कोई भी हो। इसलिए ज़रूरी है कि हम एक सैनिटरी पैड अपने साथ हमेशा रखें। कई बार पीरियड्स की डेट न होने पर भी अचानक से लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण पीरियड्स जल्दी या लेट आते हैं। तो सिचुएशन के लिए तैयार रहना चाहिए। हमे नहीं तो हमारे आस पास किसी को भी इसकी जरूरत पड़ सकती है इसलिए जब भी बाहर जाएं तो सैनिटरी पैड ज़रूर ले जाएं।

Advertisment

2. आइडेंटिटी प्रूफ

आपकी पहचान क्या है ये आप कैसे साबित करेंगे। कहने पर कोई विश्वास नहीं करता है सब सबूत मांगते हैं। अपनी पहचान साबित करने के लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य डॉक्यूमेंट अपने साथ ज़रूर लेके चलना चाहिए। अगर आप किसी अनहोनी का शिकार बन जाते हैं तो किसी भी प्रकार का आइडेंटिटी कार्ड, आधार कार्ड आपको इस दुविधा से बचा सकता है।

3. थोड़ा कैश और बैंक कार्ड्स

Advertisment

अब तो डिजिटल ज़माना आ गया है। सारी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं, सभी प्रकार के पेमेंट्स भी अब ऑनलाइन होते हैं। था तक कि छोटे ठेले वाले लोगों ने भी यू.पी.आई की सुविधा रखी है। पर बड़े बुजुर्ग कहते हैं न सुविधा पर इतना निर्भर नहीं होना चाहिए। आपको अपने साथ हमेशा थोड़ा सा कैश लेकर चलना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार की मुसीबत का सामना न करना पड़े।

4. दवाइयां

सबसे ज़रूरी चीजों में से एक है दवाइयां। अगर आप किसी लंबी चलने वाली बीमारी से ग्रसित हैं तो आपको तो ज़रूर अपनी सारी दवाइयां लेकर ही चलना चाहिए। पर अगर आपको कोई बीमारी नहीं है फिर भी आपको नॉर्मल सर्दी, जुखाम, बुखार, सर दर्द, उल्टी, दस्त की दवाइयां अपने साथ रखनी चाहिए क्योंकि इनकी जरूरत आपको कभी भी अचानक से पड़ सकती है।

Advertisment

5. पेपर स्प्रे और अलार्म

महिलाओं को तो खास तौर पर अपने साथ पेपर स्प्रे रखना ही चाहिए कही भी आते जाते वक्त। ये आपको इमर्जेंसी के समय काम आ सकते हैं। इसके साथ ही एक तेज शोर करने वाला अलार्म जैसा टूल भी रखें जिसकी आवाज़ बहुत हो। ये टूल आपको ध्यान आकर्षित करने में मदद करेगा जिससे आप मदद मांग सकते हैं। खासकर की रात के वक्त के इन दोनों चीजों को गलती से भी न भूलें और अपनी साथी, संगिनी को भी बताएं।

 

आधार कार्ड दवाइयां सैनिटरी पैड