/hindi/media/media_files/2025/04/08/wEcKfuCZE8tf7HyV2r04.png)
Travel Essentials Photograph: (Freepik)
Essential things that you should keep with you while travelling: यात्रा का असली मजा तभी आता है जब आप हर स्थिति के लिए पहले से तैयार हों। अक्सर हम घूमने की प्लानिंग में जगह, होटल और खाने-पीने की चीजों पर ध्यान देते हैं, लेकिन उन छोटी मगर ज़रूरी वस्तुओं को नजरअंदाज कर देते हैं जो पूरे ट्रिप में हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत बन सकती हैं। बदलते मौसम, अनजान जगहें और भाषा की बाधाएँ भी ऐसे हालात पैदा कर सकती हैं जहाँ कुछ आवश्यक वस्तुएं आपके लिए लाइफसेवर बन सकती हैं। इसलिए, एक स्मार्ट ट्रैवलर वही होता है जो न केवल अपने डेस्टिनेशन को लेकर उत्साहित होता है, बल्कि अपनी जर्नी के हर पहलू की सही तैयारी भी करता है। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि वो कौन-कौन सी जरूरी चीजें हैं जिन्हें हर ट्रैवलर को अपने बैग में शामिल करना चाहिए।
ऐसी ज़रूरी चीजें जो आपको घूमते वक्त अपने पास रखनी ही चाहिए
1. एक्स्ट्रा पैसे और डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन
सब जगहों पर डिजिटल पेमेंट नहीं चलता है खासकर जहां नेटवर्क की प्रॉब्लम होती है। इसीलिए अपने साथ हमेशा थोड़ा एक्स्ट्रा कैश लेकर ज़रूर चलें। इसके अलावा अपने पेमेंट ऐप्स को भी एक्टिवेट करके रखें ताकि अगर कही जरूरत पड़ी तो आप पेमेंट कर सके। अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को चालू रखें।
2. आईडी प्रूफ
बिना आपकी आईडी प्रूफ के कोई भी ये नहीं मानेगा कि आप कौन हो, कहा के रहने वाले हैं। अपना आधार कार्ड, पान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आईडी प्रूफ अपने साथ रखें क्योंकि ये आपको किसी भी जोखिम से बचा सकते हैं, और ये ज़रूरी भी है रखना।
3. ज़रूरी दवाइयां
अगर आप कोई लंबी चलने वाली बीमारी से ग्रसित हैं तो आपको अपनी ज़रूरी दवाइयां अपने साथ रखनी ही चाहिए। कुछ अन्य दवाइयां भी आपको रखनी चाहिए जैसे कि सर दर्द की, बुखार की, उल्टी की ताकि आपको नहीं तो किसी और को भी ज़रूरत पड़ सकती है।
4. स्नैक्स
अपने पास हमेशा कुछ खाने को रखना चाहिए क्योंकि अगर किसी जगह पर कुछ खाने को नहीं है तो ये आपके काम आ सकता है। अगर आपकी तबियत खराब है तो भी आपको कुछ खाने को रखना चाहिए जैसे कि चिप्स, नमकीन, बिस्किट।
5. चार्जर और पावर बैंक
मोबाइल तो सभी।लोग अपने पास रखेलते हैं आज के समय में पर आपको उसका चार्जर और पावर बैंक भी रखना चाहिए। कही अगर कोई सॉकेट नहीं है और आपको अपना फोन चार्ज करना है तो पावर बैंक आपके काम आ सकता है।