/hindi/media/media_files/2025/04/07/1HtQF72tdgfCFaZZImKE.png)
Banaras ghats Photograph: (Pinterest)
Some beautiful budget destinations to spend your holiday at: अगर आप घूमने के शौकीन हैं पर हर बार ये सोच कर रुक जाते हैं कि ये जगह बजट के बाहर है तो हम आपके लिए लेके आए हैं ऐसी कुछ बजट डेस्टिनेशंस जो देखने और घूमने में बेहद खूबसूरत हैं और ज्यादा महंगी भी नहीं है। असली घूमना फिरना वो नहीं होता जहां सब जाते हैं असली ट्रैवल तो वो होता है जहां कोई नहीं जाता। ऐसी जगहों पर बहुत कम लोग जाते है और इसीलिए ये जगहें लोगों की नज़र में नहीं रहती। इसी कारण इस जगह पर शांति और सुकून ज्यादा मिलता है उन जगहों के मुकाबले जहां सब जाते हैं। किसी भी जगह घूमने जाएं तो कोशिश करें कि उस जगह के कल्चर को समझें, वहां के लोगों से बात करें उनके बारे में जाने। आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ बजट डेस्टिनेशंस जो आपको एक अच्छा अनुभव देंगी।
ऐसी डेस्टिनेशंस जो बेहद खूबसूरत हैं और आपके बजट में भी
1. दार्जिलिंग (वेस्ट बंगाल)
दार्जिलिंग वेस्ट बंगाल में स्थित सिलीगुड़ी जिले में है जो कि विश्व स्तर पे अपनी चाय पत्ती के लिए जाना जाता है। यह पर सबसे ज्यादा चाय के बागान हैं जिनकी क्वालिटी सबसे अच्छी है पूरी दुनिया में और यही से ये पूरे विश्व में एक्सपोर्ट किया जाता है। ये एक ठंडा इलाका है जहां की दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को विश्व भर में एक स्थान मिला है। यह पर चाय के बागान देखने के अलावा आप पैराग्लाइडिंग – जिसमें एक चट्टान से उड़ान भरनी होती है गाइड के निगरानी में, रिवर राफ्टिंग– यह की फेमस वाइट रिवर रॉफ्टिंग का भी मजा ले सकते हैं।
2. बनारस (उत्तर प्रदेश)
मेरा और लगभग हर किसी का प्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है बनारस। ये दुनिया की सबसे पुरानी सिटी मानी जाती है और भरपूर संस्कृति से भरी हुई। यह आपको हर गली में एक मंदिर मिलेगा जो ज़्यादा बड़ा तो नहीं होगा पर आस्था बड़ी होगी। यहां आप दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का मजा ले सकते हैं। इसके बाद बनारस की फेमस चाट से लेकर मलइयो का भी मजा ले सकते हैं। रात में आप घाट पर घूम सकते हैं और शांती का अनुभव कर सकते हैं। बनारस आए और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन नहीं किए तो क्या फायदा।
3. ऊटी (तमिल नाडु)
ऊटी साउथ इंडिया में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपने ठंडक और कल्चर के लिए जाना जाता है। यहां पर आप ऊटी बोटेनिकल गार्डन का मजा ले सकते हैं जहां अलग अलग प्रकार के फूल पौधों को संग्रहित करके रखा गया है। इसके अलावा आप ऊटी कि डोडाबेटा पीक पर भी जा सकते हैं ये जगह फोटोग्राफी शौकीन लोगों के लिए एकदम सही है।
4. धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो कि अपने हिमाचली कल्चर के लिए फेमस है। यह आप पैराग्लाइडिंग के सकते हैं, त्रिउंड ट्रैक का आनंद ले सकते हैं, त्रिउंड पहाड़ी के एक तरफ से धौलाधार पहाड़ी और दूसरी तरफ से कांगड़ा घाटी का एक मनमोहक नजारा मिलता है। इसके अलावा आप लाहेश गुफा ट्रेक और दल लाले का व्यू भी एंजॉय के सकते हैं।
5. स्पीति वैली (लद्दाख)
स्पीति को ठंडा रेगिस्तान माना जाता है जो बर्फ़ से ढका रहता है। यह आप चंद्रताल लेक का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा आप धनकर मोनेस्ट्री पर भी जा सकते हैं जो कि करीब 1000 साल पुराना है। स्पीति में ही आप काजा जा सकते हैं जो यह की राजधानी है और हर तरफ से पहाड़ों से घिरी है और एक अनोखा दृश्य देती है देखने को। त्रिलोकीनाथ मंदिर भी जा सकते हैं आप जो कि हिंदुओं और बौद्ध दोनों का ही एक पवित्र स्थल मन जाता है।