Advertisment

Tips For Travel: ट्रिप में जाते वक्त इन 5 बातों का रखें जरूर ध्यान

जहाँ भी जा रहे है वहां केवल घूमने फिरने के अलावा वहां के बारे में जानें। उस जगह के इतिहास के बारे में समझे ऐसा करना आपकी ट्रिप को और अनादमय बना देगा और आपको उस जगह के बारे में नॉलेज भी होगी। जानें अधिक इस ट्रेवल ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Travel

Tips For Travel

Tips For Travel: कहीं घूमने का सोच रहे है? घर, ऑफिस, काम आदि से व्यक्ति इतने ऊब जाते है की उन्हें स्ट्रेस होने लगता है। इसके बेहतर समाधान में से एक है ट्रिप पर घूमने जाना और एन्जॉय करना। आज की थकान भरी लाइफ में लोग अपने लिए टाइम ही नहीं निकाल पाते अपने कामो में उलझे रहते है। कोरोना के समय भी व्यक्ति घूमने नहीं जा सकते थे जिसकी वजह से उन्हें बिना कुछ किए तनाव महसूस होने लगता था। 

Advertisment

घूमने जाने से न केवल तनाव कम होता है बल्कि आपको नई जगह देखने मिलती वहां के बारे में जानने का मौका मिलता है। ट्रिप के दौरान कुछ खास बातों का भी ख्याल रखना पड़ता है जिस वजह से आपकी ट्रिप ख़राब ना हो। हम आपको बताने वाले है ऐसी कौन सी बात है जिन्हे ट्रिप पर जाने से पहले ध्यान में रखें।

किसी भी ट्रिप में जाते वक्त इन पांच बातों का रखें जरूर ध्यान

Advertisment

1. एन्जॉय करें

आज के दौर में देखा जाए तो व्यक्ति अपने फ़ोन से दूर नहीं रह सकते वह हर जगह फ़ोन का इस्तेमाल करेंगे। इसा करने से आप अपनी ट्रिप का आनंद ही नहीं ले पाएंगे इसलिए ट्रिप के दौरान अपने फ़ोन को साइड रख दें और नेचुरल व्यू का आनंद लें।

2. बजट का रखें खास ख्याल

Advertisment

जब भी ट्रिप पर जाए सुनिश्चित करें की बेवजह खर्च ना हो। केवल उन चीज़ों पर खर्च करें जिनकी वास्तव में आपको जरूरत है। बेवजह खर्च आपको परेशानी में डाल सकता है।

3. स्कैम से दूर रहें

जिस जगह आप घूमने जाते है उस जगह के बारे में आपको कुछ खास पता नहीं होता। इसलिए सही इंसान को गाइड के लिए चूस करें और उनसे गाइड लें। बिना जानकारी के आप किसी भी तरह के स्कैम का शिकार हो सकते है।

Advertisment

4. उस जगह की हिस्ट्री समझें

जहाँ भी जा रहे है वहां केवल घूमने फिरने के अलावा वहां के बारे में जानें। उस जगह के इतिहास के बारे में समझे ऐसा करना आपकी ट्रिप को और अनादमय बना देगा और आपको उस जगह के बारे में नॉलेज भी होगी।

5. हेल्पलाइन की सही जानकारी 

Advertisment

जहाँ भी घूमने जाएँ वहां के होटल को ठीक से चेक करें। उस जगह के हेल्पलिनेस के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
पुलिस स्टेशन, नियर बाई हॉस्पिटल, एम्बुलेंस आदि का नंबर अपने पास रखें।

Tips For Travel स्कैम से दूर रहें बजट travel
Advertisment