Travel Tips: कम पैसों में किसी ट्रिप का मजा कैसे लें?

घूमने का प्लान बनते ही सबसे पहले बजट की चिंता सताने लगती है ऐसे में ट्रिप में मजा कम होने लगता है। आइए आपको बताते है कि कैसे आप कम पैसो में ट्रिप पर पूरा मजा ले सकते है।

author-image
Simran Kumari
New Update
Solo Travelers

Solo Travelers

How to enjoy a trip in low budget: कहीं घूमने का प्लान बनते ही हमें बजट की चिंता होती है कि कैसे हम उस ट्रिप में कितने पैसे लगेंगे इस चक्कर में हम एंजॉय करना ही भूल जाते है। आपको किसी ट्रिप के लिए बहुत सारे पैसे खर्च करना ज़रूरी नहीं है बस थोड़ी सी प्लानिंग, सही समय और स्मार्ट टिप्स की जरूरत है जिससे आप कम बजट में भी शानदार ट्रिप का अनुभव ले सकती हैं। चाहे दोस्त के साथ ट्रेकिंग हो या अकेले कोई नया शहर घूमना। अगर आप भी कहीं घुमने का प्लान बना रही लेकिन बजट कम है और ट्रिप का पूरा मजा लेना चाहती है तो यहाँ दिए गए 6 आसान टिप्स आपकी मदद करेंगे सफर को सस्ता और मज़ेदार बनाने में।

Advertisment

 कम पैसों में किसी ट्रिप का मजा कैसे ले?

 1. लोकल और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन चुनें

कहीं घूमने के लिए सबसे पहले जगह का चुनाव करना जरूरी है। ऐसे में कम बजट के लिए कोई लोकल और बजट फ्रेंडली (Budget Friendly)डेस्टिनेशन चुने। जहाँ आपको पहुँचने में लंबा समय न लगे और आपका बजट केवल ट्रेवल में खर्च न हो जाए। 

 2. ऑफ-सीजन में ट्रैवल करें

अगर आप टूरिस्ट स्पॉट के पीक सीजन में जा रहे है तो आपको वहाँ के होटल, टिकट और अन्य एक्टिविटी मंहगी पड़गी और ज्यादा भीड़ के कारण उतना मजा भी नहीं आएगा। इसलिए ऑफ सीजन में जाए और सस्ते और सुकुन से ट्रिप का मजा ले।

3. सस्ती ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें

अगर डेस्टिनेशन बहुत ज्यादा दूर नहीं है ट्रेन में स्लीपर की टिकट ले या लोकल बस से सफर करें।इसके अलावा शेयर टैक्सी से यात्रा करें। फ्लाइट लेनी हो तो ऑफर्स में ही बुक करें। 

Advertisment

 4. हॉस्टल या होम स्टे करे

ट्रिप पे रुकने के लिए हॉस्टल एक सस्ता और अच्छा ऑप्सन है। इसके अलावा आप होम स्टे कर सकते है या कोइ सस्ते से होटल में भी रूक सकते है। आप चाहे तो ऑनलाइन कुछ सस्ता विक्लप खोजे या लोकल धर्मशालाएं भी अच्छे ऑप्शन हैं।

5. लोकल और स्ट्रीट फूड खाएं

कहीं जाने पर वहाँ का लोकल फूड ट्राइ करना न भूले। ये सस्ता होने के साथ स्वादिष्ट और कल्चर से भरपूर होते है। ध्यान रहे ये किसी बड़े रेस्तरा में ट्राइ करने की जगह किसी स्ट्रीट पर या किसी लोकल होटल या ढाबे पर खाए। यहां का स्वाद ज्यादा बेहतर होगा साथ ही पॉकेट फ्रेंडली भी होगा। 

6. ग्रुप में ट्रैवल करें

अगर आप अकेले जा रहे तो शायद आपको कम मजा आए। लेकिन ग्रुप में या दोस्तो के साथ जाने के दो फायदे है। एक तो दोस्तों के साथ खर्च बँट जाता है – होटल, ट्रांसपोर्ट और गाइड आदि। साथ ही दूसरा असली मजा तो दोस्तो के साथ ही आता है न।

Advertisment
trip Low Budget Budget Friendly