Best season for tour is winter: घूमने का शौक सभी रखते है। जब भी हमें छुट्टी मिलती है हम कही ना कही घूमने जाने की परिकल्पना बनाते हैं। कहते है की घूमने जाने से मन अच्छा हो जाता है, चिंता दूर हो जाता है और घूमने जाने के लिए हम सर्दी के मौसम को ही ज्यादा पसंद करते है। क्योंकि एक तो मौसम अच्छा रहता है और हमें इस समय छुट्टी भी मिलती है। घूमने जाने के लिए अक्टूबर से मार्च तक का समय सब से ज्यादा अच्छा है। इस समय ना बारिश की चिंता रहती है ना गर्मी की।
इस सर्दी में कहां घूमने जाएं?
1. गंगटोक, सिक्किम
अगर आप घूमने जाने के शौकीन है तो गंगटोक आपके लिए स्वर्ग से कुछ कम नहीं है। हनीमून से लेकर ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग सभी चीज के लिए गंगटोक एक अच्छी जगह है। यहां पर आप पुरानी सिल्क रूट, हॉटस्प्रिंग, कंचनजंगा पर्वत में सूर्य उदय और बुद्धेश टेंपल्स का मजा लिख सकते हैं।
2. शिलांग, मेघालय
मेघालय की शिलांग को पूर्व–भारत की स्कॉटलैंड माना जाता है। ऊंचे ऊंचे पहाड़, प्राकृतिक सौंदर्य और अच्छी मौसम इस जगह की चाहत और भी बढ़ा देते हैं। बरसात के मौसम के बाद सर्दी के मौसम में घूमने जाने के लिए यह जगह बहुत ही ज्यादा अच्छी है। क्योंकि बरसात के मौसम के बाद पहाड़ और भी हरा रहता है और आप एक सुंदर दृश्य का लाभ उठा सकते है। अगर आप सर्दी के मौसम में घूमने जाने का परिकल्पना बना रहे हैं तो इस जगह को अपने लिस्ट में जरूर रखिए।
3. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
ठंडी के मौसम में चाय पीने का मजा ही कुछ अलग है। और अगर यह चाय पहाड़ों को देखते हुए पिए तो उसका मजा तो दुगना हो जाता है। सर्दी के मौसम में घूमने जाने का सबसे अच्छा डेस्टिनेशन है दार्जिलिंग जो की है पश्चिम बंगाल में। अगर आप स्नोफॉल देखना चाहते हैं तो सर्दी में दार्जिलिंग जरूर घूमने जाए। वहां पर आप टॉय ट्रेन का मजा, कंचनजंगा पर्वत में सुबह सूर्य उदय और श्याम को शाम को सूर्यास्त देख सकते हैं तक सकते हैं। वहां पर टीगार्डन का सफर भी बहुत ही सुंदर होता है। कम पैसों में दार्जिलिंग घूमना एक अच्छी ही परिकल्पना है।
4. मनाली, हिमाचल प्रदेश
पहाड़ प्रेमी लोगों के लिए मनाली एक बहुत ही अच्छी डेस्टिनेशन है। कर आप सुनाओ फल पसंद करते हैं तो मनाली एक बार जरूर घूमने जाएं। आप यहां पर पैराग्लाइडिंग स्केटिंग स्नो फाइटिंग फाइटिंग जैसे मजेदार चीजें कर सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हो तो ये सबसे मजेदार डेस्टिनेशन में से एक है। हिरिंबा देवी मंदिर, पार्वती वैली, पीर पंजाल हिल्स, सोलंग वैली, हम्पता पास जैसे जगह घुमने के लिए बहूत अच्छे है।
5. राजस्थान
अपने साथी के साथ सर्दी के मौसम में राजस्थान घूमना सबसे अच्छी परिकल्पना है। यहां के रॉयल पैलेस, अरावली पर्वत, थर रेगिस्थान पूरे दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है। राजस्थान के उदयपुर जोकि 'ब्लू सिटी’ के नाम से जाना जाता है, सर्दी के मौसम में घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छा डेफिनेशन है। अगर आप रेगिस्तान की सफर करना चाहते हैं तो जैसलमेर आपके लिए एक बहुत ही अच्छी चॉइस होगी। यहा पर आप डेजर्ट कैंपेन, ऊंट की सफारी जैसी मजेदार चीजें कर सकते है।