/hindi/media/media_files/2025/05/09/vn5rxO4eAcfmTciXLDIA.png)
Photograph: (india.com, Virat Kohli/Instagram)
Reactions Of Celebrities On India-Pakistan Tension And Indian Army's Retaliatory Action: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात पर देशभर की नजरें टिकी हैं। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद जहां आम जनता ने खुलकर समर्थन जताया, वहीं देश की जानी-मानी हस्तियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। फिल्मी सितारों से लेकर राजनीतिक नेताओं और खेल जगत तक ने इस विषय पर प्रतिक्रिया दी। आइये जानते हैं क्या कहा जानी मानी हस्तियों ने सेना की जवाबी कार्यवाही पर-
भारत-पाक तनाव और सेना की जवाबी कार्यवाही पर देश की बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू, राजस्थान और पंजाब जैसे भारतीय क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले किए। हालांकि, भारतीय सेना की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया और जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ये हमले भारत द्वारा "Operation Sindoor" के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान-शासित कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के जवाब में किए गए थे। इस घटना पर भारत की बड़ी और मशहूर हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना की तारीफ़ की है आइये जानते हैं क्या कहा-
विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा, हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी और उनके तथा उनके परिवारों द्वारा हमारे महान राष्ट्र के लिए किए गए बलिदानों के लिए हृदय से आभारी हैं। जय हिंद
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने भारतीय सेना के लिए लिखा, हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सदैव आभारी हैं, जिन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में नायकों की तरह हमारी रक्षा की। उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के प्रति हार्दिक आभार, जय हिंद
नीरज चोपड़ा
एथलीट नीरज चोपड़ा ने X पर पोस्ट कर कहा, हमें अपने बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं। आइए हम अपना काम करें और इस समय के दौरान सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। जय हिन्द, जय भारत, जय हिन्द की सेना
We are proud of our Brave Indian Armed Forces who are fighting for our nation against Terrorism.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 8, 2025
Let’s do our part and make sure to follow guidelines to ensure everyone’s safety during this time.
जय हिन्द जय भारत जय हिन्द की सेना 🇮🇳
वीरेन्द्र सहवाग
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने X पर लिखा, पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता तब चुना जब उसके पास चुप रहने का अवसर था। उन्होंने अपनी आतंकवादी संपत्तियों को बचाने के लिए जो कदम उठाए हैं, वे उनके बारे में बहुत कुछ कहते हैं। हमारी सेनाएं सबसे उपयुक्त तरीके से जवाब देंगी, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।
War has been chosen by Pakistan when they had an opportunity to keep quiet.
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 8, 2025
They have escalated to save it’s terrorist assets, speaks so much about them.
Our forces will reply in the most appropriate manner, a manner Pakistan will never forget.
अनिल कपूर
जाने माने अभिनेता अनिल कपूर ने X पर लिखा, हमारी रक्षा करने वाले बहादुर महिलाओं और पुरुषों के लिए मेरी कृतज्ञता और प्रार्थनाएँ। आप हमारे हीरो हैं-
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 8, 2025
गौतम अडानी
गौतम अडानी ने X पर लिखा, ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख पाती है, जो उसकी एकरूपता और विविधता दोनों में समाहित है। हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं और अपने सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा करते हैं। #इंडियाफर्स्ट, जय हिंद!
It is in times like these that the world witnesses the true strength and unity of India, forged as much in her sameness, as in her diversity. We stand in unwavering solidarity and are committed to supporting our armed forces as they defend the soul of our motherland and the… pic.twitter.com/QZnv0LXvb5
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 8, 2025