Outfit Ideas: शादी सीज़न में करें रॉक इन आउटफिट्स को पहनकर

शादी सीज़न के कपड़े चुनना अपने आप में ही एक बड़ा काम होता है। कपड़े ऑकेजन, ट्रेंड, चॉइस और कंफर्ट के हिसाब से चुनने चाहिए हमेशा। सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए ऐसे आउटफिट्स चुनने चाहिए जो आगे भी पहने जा सके।

author-image
Anjali Mishra
New Update
शादी

Shadi Photograph: (Freepik )

Rock this shadi season with these outfits : शादियां पूरे परिवार के इकठ्ठा होने एक शानदार अवसर होता है। कई सारी भावनाएं जुड़ी होती हैं शादी से, जिसकी शादी हो रही उसकी भावनाएं, उनके मां बाप की भावनाएं, घरवालों की भावनाएं, रिश्तेदारों की भावनाएं। पर इन सबमें एक मुसीबत तो बन रहती है कि शादी में क्या पहने। महिलाओं के पास ऑप्शन ज्यादा है इसीलिए उन्हें डिसाइड करने में मुश्किल भी बहुत होती है। इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए कुछ आउटफिट आइडियाज देखते हैं जिनसे आपको मदद मिल सकती है आउटफिट चुनने में। 

शादी सीज़न में करें रॉक इन आउटफिट्स को पहनकर

1. सगाई या रोका

Advertisment

सगाई या रोका किसी भी रिश्ते की शुरुआत होती है। अगर आपकी सगाई हो रही है तो आप कुछ हल्के रंग वाला लहंगा चुन सकते हैं या हल्के रंग की सारी जो संभालने में आसान रहे। अगर आप किसी की सगाई में जा रहे हैं तो सूट पहन सकते हैं जो न ज्यादा हल्का लगे न एकदम भरी।

2. हल्दी/ मेंहदी

इस फंक्शन के लिए आप कुर्ती पहन सकते हैं प्लाजो या स्कर्ट के साथ जिससे फेस्टिव लुक आए। अगर आपकी हल्दी है तोहलके रंग का क्रॉप टॉप और घेरे वाला स्कर्ट पहने। इससे शादी वाला फील भी आएगा और फोटोज भी बहुत सुंदर आएंगी

3. संगीत या कॉकटेल

इस फंक्शन के नाच गाना होता है तो ऐसा कपड़ा पहनना सही है जो कंफर्टेबल हो और जिस्मों हम उछाल कूद के सके। अगर आप ब्राइड्समेड हैं तो सितारों वाला क्रॉप टॉप और ब्लिंगी पैंट्स पहन सकते हैं जो नाचने गाने में रुकावट नहीं बनेंगे। अगर आपका खुद का संगीत है तो लाइटवेट लहंगा पहने जिसमें चलने में आसानी हो।

4. शादी

Advertisment

अगर आप दुल्हन हैं तो आप लहंगा ही पहनेगी पर ध्यान रखें कि लहंगे का वज़न ज़्यादा नहीं होना चाहिए वरना आपको रस्मों में दिक्कत के सकता है। अगर आप ब्राइड्समेड हैं तो लहंगा या सारी या कोई हैवी सूट भी पहन सकते हैं जो भी आपको कंफर्टेबल लगे क्योंकि शादियों में बहुत काम होता है जो भारी कपड़ों के साथ मुमकिन नहीं।

5. रिसेप्शन

इस फंक्शन में अगर आप दुल्हन हैं तो लाल रंग की सुंदर और भारी सारी पहन सकती हैं जो कि सुंदर और एलिगेंट भी लगेगा। अगर आप ब्राइड्समेड हैं तो गौण पहन सकते हैं जो कि अलग और अच्छा ऑप्शन है, प्री ड्रेप्ड सारीज भी अच्छा ऑप्शन है रिसेप्शन के लिए।

शादी संगीत हल्दी