Advertisment

Upasana Kamineni: डिजिटल और AI की मदद से बड़े लक्ष्यों को हासिल करने की प्रेरणा

डिजिटल वीमेन अवार्ड्स 2024 में उपासना कामिनेनी ने बताया कि कैसे उन्होंने AI और डिजिटल तकनीक का उपयोग कर अपने बड़े लक्ष्य हासिल किए। जानें महिलाओं के लिए उनकी प्रेरणादायक सीख।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Upasana Kamineni

SheThePeople के डिजिटल वीमेन अवार्ड्स 2024 में उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने महिलाओं को डिजिटल तकनीक का लाभ उठाने, अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने और आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैंने ChatGPT से पूछा कि मेरे डॉग के जरिए कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं ताकि वह चैरिटी को सपोर्ट कर सके। और जवाब मिला – एक पूरी प्रक्रिया, जिसे मैंने अपनाया। अब तो मेरे डॉग के पास मूवी का ऑफर भी है!"

Advertisment

Upasana Kamineni: डिजिटल और AI की मदद से बड़े लक्ष्यों को हासिल करने की प्रेरणा

उपासना का बहुआयामी सफर

उपासना कामिनेनी कई भूमिकाओं को निभाती हैं – अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस प्रेसिडेंट (CSR), उद्यमी, समाजसेवी, कंटेंट क्रिएटर और एक मां। ये सभी भूमिकाएं निभाते हुए उन्होंने टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया है। उनकी डिजिटल पहल 'यूआरलाइफ' स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और न्यूट्रिशन से जुड़े टिप्स उपलब्ध कराती है।

Advertisment

क्यों महिलाओं को AI का डर छोड़ देना चाहिए?

उपासना ने बताया कि किस तरह AI उनके लक्ष्यों को आसान बनाता है। उन्होंने कहा, "मैं ChatGPT में अपना बड़ा लक्ष्य डालती हूं, टाइमलाइन देती हूं और सर्च करती हूं – इसे कैसे पूरा करूं? और मुझे जवाब मिल जाता है। यह सच में चमत्कार कर रहा है।"

उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे डिजिटल और AI का इस्तेमाल अपनी आर्थिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए करें। "आज हर जरूरी जानकारी आपके हाथ में मौजूद गैजेट में है। बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है।"

Advertisment

खुद को बेहतर बनाने की पहल

उपासना का कहना है कि वे साल का 10% समय नई चीजें सीखने में लगाती हैं। "मैं ऑनलाइन कोर्सेज करती हूं या कॉलेज जॉइन करती हूं। सोशल मीडिया से भी मुझे ढेर सारी जानकारी मिलती है – जैसे कि गिफ्ट रैपिंग से लेकर पेरेंटिंग तक। ये सब टेक्नोलॉजी का कमाल है।"

साहस और आत्मविश्वास का मंत्र

Advertisment

उपासना का एक मोटिवेशनल मंत्र है: "मैं बोल्ड हूं और मैं इसे कर सकती हूं।" इस सोच के साथ उन्होंने स्वास्थ्य, तकनीक और सशक्तिकरण के क्षेत्र में सफलता का एक अनोखा फॉर्मूला तैयार किया है।

प्रेरणा की कहानी

डिजिटल वीमेन अवार्ड्स में उपासना ने महिलाओं के लिए सीखने, खुद को बेहतर बनाने और तकनीकी बदलाव अपनाने की जरूरत पर जोर दिया। उनकी कहानी यह साबित करती है कि सही मानसिकता और साधनों के साथ महिलाएं अद्भुत उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं।

digital world ChatGPT Impact Of ChatGPT On Writing digital women awards Digital Women Hub Digital Women Awards 2024
Advertisment