New Update
/hindi/media/post_banners/70lCxKGzWOC2F7VlrAiY.jpg)
तापसी पन्नु ने लिए 3 एक्ट्रेस के नाम
पन्नु से मैगजीन के इंटरव्यू में 3 अभिनेत्रियों के नाम बताए जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर के लिए बेहतर बनाया।
इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नु से उन तीन फीमेल एक्टर्स के नाम लेने के लिए जब पूछा गया तब तापसी ने कहा, " अगर मुझे बॉलीवुड में से किन्हीं तीन नामों को चुनना हो जिन्होंने फीमेल एक्टर्स की जगह बेहतर बनाई है तो वो हैं , विद्या बालन, तब्बू और प्रियंका चोपड़ा।
ये तीन नाम लेने के मुख्य कारण
उन्होंने तीनों एक्ट्रेस के नाम लेने के कारण भी बताए। उन्होंने कहा, "विद्या क्योंकि उन्होंने द डर्टी पिक्चर और फिल्म कहानी में बहुत ही उम्दा एक्टिंग की थी। तब्बु ने हमेशा ही लोगों के क्यूरियस रखा है अपनी एक्टिंग से और प्रियंका चोपड़ा क्योंकि उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है।"
तापसी के अनुसार ये तीन एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फीमेल कैरेक्टर्स और एक्ट्रेसेस को एक बेहतर अवसर दिया है।
तापसी की आने वाली फिल्में
पन्नु को 2020 की फिल्म थप्पड़ में आखिरी बार देखा गया था। उन्हें जल्द ही हसीन दिलरुबा में देखा जाएगा जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
उन्हें आगे रश्मि रॉकेट, दोबारा, शाबास मिट्ठू, लूप लपेटा और अन्य बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों में देखा जायेगा। उन्हें जल्द ही साउथ की कई सारी फिल्मों में भी देखा जायेगा।
पिंक, मुल्क, नाम शबाना और थप्पड़ जैसी फिल्मों से नाम का कमाने वाली तापसी पन्नु बॉलीवुड में अब सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us