Kajol New Film 2021: काजोल ने किया अपने नए फिल्म का ऐलान, जानिए क्या है फिल्म का नाम

author-image
Swati Bundela
New Update


नवरात्रि के पहले दिन पर काजोल ने अपने नए फिल्म के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जानिए फिल्म का नाम क्या है और फिर किस बारे में है।

आ रही है काजोल की नई फिल्म (Kajol New Film 2021)

Advertisment

नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर काजोल ने अपने फैंस को दी सबसे बड़ी खुशी। काजोल अक्सर दुर्गा पूजा में नजर आती है जहां वह मां दुर्गा की बड़ी शिद्दत से पूजा करती है। ऐसे दिन पर काजोल ने अपने फिल्म के बारे में बताया और दी बड़ी खुश खबर। काजल की नई फिल्म आने वाली है जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है।

काजोल की आने वाली नई फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री और निर्देशक रेवती करने वाली है। काजोल ने इंस्टाग्राम पर रेवती के साथ एक फोटो डाली है और फोटो के कैप्शन में लिखा है कि "मैं आज बहुत खुश हूं और मैं अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताना चाहती हूं जिसका डायरेक्शन रेवती करने वाली है। काजोल ने बताया कि फिल्म की कहानी इतनी अच्छी है कि उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी और आगे की स्टोरी सुनना चाही। काजोल की नई फिल्म का नाम है "द लास्ट हुर्रा" (The Last Hurrah)।

रेवती ने बताया फिल्म के बारे में

रेवती ने बताया कि यह एक खास कहानी है जिसके लिए उन्हें काजल सही अभिनेत्री लगी। इससे पहले काजल जिस फिल्म में थी उसका नाम है तत्रिभंग जो नेटफ्लिक्स पर आई थी। रहती कहीं बेहतरीन फिल्मों में नजर आई है जैसे सलमान खान की फिल्म लव में भी काम किया है। रेवती जिस फाइल का अब निर्देशन करने वाली है इसके बाद रेवती बतौर निर्देशक कैसी फिल्म लाती है यह देखने लायक बात होगी।

Advertisment

काजोल पहेली बार रेवती के साथ काम करने वाली है। इन दोनों का कोलैबोरेशन कैसा होता है यह देखने के लिए फ्रेंड्स उत्सुक है। काजोल आजकल महिलाओं पर बहुत अच्छी फिल्में बना रही है, अब इस फिल्म को कहानी कैसी होती है इसके लिए लोग एक्साइटेड हैं।


एंटरटेनमेंट