Advertisment

भारत में और अधिक महिला नेताओं की जरुरत क्यों है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

महिलायें बच्चों और ख़ुद से संबंधित मुद्दों को बेहतर तरीक़े से उठा सकती है


महिलायें अगर ज्यादा से ज्यादा पार्लियामेंट या विधानसभा में आएँगी तो वह बच्चों और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को आसानी से उठा सकेंगी. अगर हम सेनेट्री नैपकिन वाले मामलें को ही देखे तो उस पर टैक्स हटाने में सरकार ने काफी समय लगा दिया. लेकिन अगर महिला सदस्यों के संख्या पार्लियामेंट में ज्यादा होती तो मजबूरन ही सरकार को यह निर्णय काफी पहले लेना पड़ता.
Advertisment

महिलाओं का सशक्तिरण होगा


ज्यादा महिलाओं का राजनीति में रहना मतलब आधी आबादी का मज़बूत होना. अगर महिलायें राजनीति में होगी तो बाक़ी की महिलाओं को अपने आप ताक़त मिलेंगी. इसके साथ ही वह फैसले जो लेंगी वह महिलाओं के हित में होगें क्योंकि वह महिलाओं के मुद्दों के बेहतर तरीक़े से समझ सकती है.
Advertisment

महिलायें ज्यादा संवेदनशील होती है-


अगर सत्ता में महिलायें ज्यादा होगी तो हम मान सकते है कि सत्ता संवेदनशील है. महिलायें आमतौर पर पुरुषों से ज्यादा संवेदनशील होती है. इसलिये अगर हमें देश में संवेदनशीलता देखनी है तो ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को हमें चुनकर भेजना चाहियें.
Advertisment

कम भष्टाचार


महिलाओं के राजनीति में आने का मतलब है कम भष्टाचार. कुछ देशों में किये गये सर्व से पता चलता है कि महिलायें पुरुषों की अपेक्षा कम भष्टाचारी होती है. भारत जैसे देश में जहां हम राजनीति में और सरकार में भारी भष्टाचार देखते है वहां के लिये यह जरुरी है कि महिलायें राजनीति में आयें ताकि हम भष्टाचार को कम कर सकें.
Advertisment

महिलाओं के ख़िलाफ अपराध कम होगें


महिलाओं का राजनीति में आना इसलिये भी जरुरी है कि इससे महिलाओं के ख़िलाफ अपराधों में भी काफी हद तक कमी आयेंगी. अभी महिलाओं के यौन उत्पीड़न के जो मामलें सामने आते है उसमें देखने में आता है कि पुरुष राजनेता उतनी संवेदनशीलता नही दिखाते है या फिर इन मामलों में सख़्त कानून बनाने से बचते है. लेकिन अगर हम महिलाओं की ताक़त ज्यादा होगी तो महिलाओँ के ख़िलाफ होने वाले अपराधों में सख़्त से सख़्त प्रावधान आसानी से करवायें जा सकते है.
Advertisment