Parenting Tips: जाने काम के साथ बच्चों को कैसे संभालें

अगर आप एक वर्किंग पेरेंट है तो आपके लिए काम के साथ बच्चे को संभालना थोड़ा कठिन हो सकता है ऐसे में कई लोग इसे एक चुनौती की तरह देखते है। आइए इस आर्टिकल में जानते है कैसे काम के साथ आप अपने बच्चो की देखभाल कर सकते है।

author-image
Simran Kumari
New Update
Parenting tip

How To Manage Kids With Professional Work: आज बहुत से घरों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी वर्किंग है। ऐसे में वर्किंग पेरेंट्स की सबसे बड़ी चुनौती अपने बच्चे को लेकर होती है। कम के साथ पेरेंटिंग का संतुलन बनाना थोड़ा सा मुश्किल लगता है और जरा सी लापरवाही आपके बच्चे के लिए खतरा हो सकती है। ये एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। परन्तु आप थोड़ी सी समझदारी दिखाकर और प्लानिंग से दोनों को एक साथ मैनेज कर सकती है। आइए जानते है कैसे काम के साथ आप बच्चों को संभाल सकती है।

 काम के साथ बच्चों को कैसे संभालें

1.क्वालिटी टाइम दें 

Advertisment

अगर आप अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त भी है तो भी दिन के कुछ घंटे अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बताइए। ये कम समय भी आपको अपने बच्चे के साथ जुड़ने का मौका देता है। इस समय में आप अपने बच्चे से खुल कर बातें करे, उनकी हॉबी को स्पोर्ट करे, उनकी पसंदीदा खेल खेले, स्कूल के बारे में पूछे, दोस्तो के बारे में पूछे। ये बच्चे के भावनात्मक विकास के लिए जरूरी है।

2.टाइमटेबल बनाए

हर दिन का एक टाइमटेबल जरूर बनाएं। इसमें अपने ऑफिस का काम, बच्चों के लिए समय, और खुद के लिए थोड़े से ब्रेक को शामिल करे। प्रायोरिटी निर्धारित करे फिर उसके अनुसार काम करें। काम के समय काम और बच्चों के साथ वाले में बस उनको समय दे। दोनों पैरेंट्स आपस में बच्चे की जिम्मेदारियां बांट ले। इससे आप दोनों को आसानी होगी और बच्चा भी खुश रहेगा ।

3. बच्चों को जिम्मेदारी दे 

अगर आप एक वर्किंग पेरेंट है तो आपको अपने बच्चे को छोटी छोटी चीजे सिखानी जरूरी है जिससे आपकी गैरमौजूदगी में बच्चा इन जिम्मेदारियों से पीछे न हटे। उन्हें छोटे-छोटे काम सिखाएं जैसे बिखरे खिलौने को समेटना, किताबों को जगह पर रखना या खुद बैग तैयार करना, है, छोटी मोटी साफ सफाई करना आदि। जिससे उनका समय भी बीतेगा और वो जिम्मेदार बनेंगे।

4.टेक्नोलॉजी का कम उपयोग करे 

Advertisment

आप कितने भी व्यस्त क्यों न हो बच्चों को डिजिटल गैजेट्स ज्यादा न दे। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पेरेंट्स बच्चों को व्यस्त रखने के लिए उनको फोन पकड़ा देते है। ये बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए बच्चे के सामने फोन के इस्तेमाल से बचे और अपना पूरा खाली समय बच्चों को दे।

5. सपोर्ट सिस्टम बनाएं

अगर आप वर्किंग है तो बच्चे को संभालने के लिए पार्टनर, परिवार, या भरोसेमंद केयरटेकर से मदद ले सकती है। एक बच्चे की कई जिम्मेदारियां होती है जो किसी एक के बस की नहीं है बच्चों की देखरेख में अकेले सब कुछ संभालना आसान नहीं है। इसके लिए परिवार के सदस्यों की मदद लेना बेहतरीन विकल्प है।

kids work professional Manage