Rekindling Romance: बच्चा होने के बाद रिश्ते में रोमांस कैसे बनाए रखें महिलाएं

बच्चे होने के बाद आपस में कम्युनिकेशन गैप आ जाता है या फिर कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पेरेंट बनने के बाद भी आप  रिलेशनशिप में रोमांस बनाए रख सकते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Parents tips

File Image

Nurturing Love in Parenthood: बच्चा होने के बाद रिलेशनशिप में रोमांस बनाए रखने के लिए एफर्ट्स करने पड़ते हैं क्योंकि रिश्ते में ध्यान बंट जाता है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के लिए अलग से समय निकालना पड़ता है लेकिन बहुत सारे कपल ऐसा नहीं कर पाते हैं। बच्चे होने के बाद आपस में कम्युनिकेशन गैप आ जाता है या फिर कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पेरेंट बनने के बाद भी आप  रिलेशनशिप में रोमांस बनाए रख सकते हैं-

बच्चा होने के बाद रिश्ते में रोमांस कैसे बनाए रखें महिलाएं

मानसिक बोझ कम करें 

Advertisment

रिलेशनशिप में रोमांस बनाए रखने के लिए आप अपने पार्टनर का मानसिक बोझ कम करने में मदद कर सकते हैं। यह भी एक तरह की लव लैंग्वेज हो सकती है और बच्चे होने के बाद आपको प्यार दिखाने के लिए ट्रेडिशनल तरीके अपनाने की जरूरत नहीं है। आप अलग तरीके से भी अपना प्यार या फिर रोमांस व्यक्त कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप पार्टनर का स्ट्रेस कम कर रहे हैं या फिर उनकी हेल्प कर रहे हैं तो यह भी एक तरह का लव लैंग्वेज हो सकती है।

एक-दूसरे के लिए समय निकालें

बच्चों के सो जाने के बाद आप दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इस बीच आप मूवीस देख सकते हैं या फिर कोई एक्टिविटी साथ में कर सकते हैं। इससे भी आपके बीच में रोमांस बना रहेगा या फिर आप एक दूसरे के करीब आ सकते हैं क्योंकि जब आप एक दूसरे के साथ कोई भी एक्टिविटी करते हैं तो आपको समय बिताने के लिए मौक़ा मिलता है जो कि सबसे जरूरी है। 

रिश्ते में धैर्य रखें

एक-दूसरे के साथ पेशेंस के साथ चलना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार जिम्मेदारियां ज्यादा होने के कारण आप बहुत ज्यादा burnout या फिर एग्जास्ट हो सकते हैं। ऐसे में एक-दूसरे की मेंटल और फिजिकल कंडीशन को समझ कर उनके साथ पेश आना बहुत जरूरी है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसे समय में प्यार से पेश नहीं आएंगे या फिर गुस्सा करेंगे तो इससे आपके बीच में झगड़ा बढ़ जाएंगा लेकिन वही जब आप पार्टनर की कंडीशन को समझ कर उन्हें ट्रीट करेंगे तो आप उनके लिए एक इजी माहौल पैदा कर सकते हैं।

काम में मदद करें

Advertisment

एक-दूसरे के साथ कामों को बांटना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि पूरा दिन एक ही पार्टनर काम करें। बच्चा होने के बाद काम बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं।.अगर आप दोनों वर्किंग है तो घर पर भी आप दोनों को साथ में काम करना चाहिए।.एक पार्टनर को अकेले सब कुछ मैनेज नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अगर एक पार्टनर वर्किंग है और दूसरा पार्टनर घर पर रहता है तो ऐसे में आपके घर में आने के बाद भी कुछ समय के लिए उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनका बोझ भी कम हो सके।