Parents Tips: बच्चों में कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए उसमें लाएं ये 5 आदतें

बचपन में आत्मविश्वास यानी कॉन्फिडेंस का विकास बच्चों के मानसिक, सामाजिक और शिक्षा विकास के लिए बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं 5 ऐसी आदतें जो बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
To Boost Confidence In Children, Inculcate These 5 Habits In Them

Photograph: (freepik)

To Boost Confidence In Children, Inculcate These 5 Habits In Them: बचपन में आत्मविश्वास यानी कॉन्फिडेंस का विकास बच्चों के मानसिक, सामाजिक और शिक्षा विकास के लिए बेहद जरूरी होता है। जब बच्चे खुद पर विश्वास करना सीखते हैं, तो वह चुनौतियों का सामना अधिक मजबूती से कर पाते हैं, अपनी राय स्पष्ट रूप से दूसरों के आगे रख पाते हैं और जिंदगी के हर पड़ाव पर बेहतर निर्णय ले पाते हैं। बच्चों में कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए माता-पिता और अभिभावकों की भूमिका इसमें सबसे अहम होती है। आइए जानते हैं 5 ऐसी आदतें जो बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।

बच्चों में कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए उसमें लाएं ये 5 आदतें

1. बच्चों को अपनी बात कहने दें

Advertisment

बच्चों को अपनी राय व्यक्त करने का अवसर दें, चाहे वह किसी खेल के बारे में हो या रोज़मर्रा की चीजों को लेकर। जब भी आप उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हैं, तो वह महसूस करते हैं कि उनकी बातों की अहमियत है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।

2. बच्चों की छोटी जिम्मेदारियां देना शुरू करें

बच्चों को घर के छोटे-छोटे कामों की जिम्मेदारी देना जैसे कि अपनी चीजें खुद रखना, पौधों को पानी देना या टेबल सेट करना। ये आदतें उन्हें जिम्मेदार बनाने में मदद करती हैं और जब भी बच्चे ये सब काम पूरा कर लेते हैं तो उन्हें गर्व महसूस होता है।

3. उनकी तारीफ करें, लेकिन सच्चाई के साथ

जब भी आपका बच्चा कुछ अच्छा करें तो उसकी तारीफ करें, लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा या झूठी तारीफ न करें। सच्ची तारीफ उन्हें प्रोत्साहित करती है और वह इस बात को जानते हैं कि उन्होंने मेहनत से कुछ हासिल किया है।

4. बच्चों को गलतियों से सीखने का मौका दें

Advertisment

अगर बच्चा किसी काम में गलती करता है तो उसे डांटने की बजाय यह सिखाएं कि गलती होना सामान्य बात होती है, लेकिन बच्चे को उस गलती से सीखना ज़रूरी है। इससे बच्चे डरने की बजाय समस्याओं का डट कर सामना करना सीखते हैं।

5. पॉजिटिव माहौल बनाएं

घर में प्यार, समझ और सहयोग का माहौल होना बेहद ज़रूरी होता है। बच्चे वही सीखते हैं जो वह अपने आस-पास देखते हैं। इसलिए हमेशा पॉजिटिव एनवायरमेंट बनाकर रखें यह उनके भीतर आत्म-विश्वास और सकारात्मक सोच दोनों को बढ़ाने में मदद करता है।

habits children Boost Confidence