New Update
अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर, 'भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया की उन्हें अक्सर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादीशुदा औरतों के विरुद्ध प्रेजुडिस का सामना करना पड़ा है। इस सबके बावजूद भी उन्होंने कड़ी मेहनत करी और आखिरकार उन्होंने अपने सपनों को हासिल कर ही लिया।
वे कहती हैं कि," मुझे याद है बहुत छोटी उम्र में शादी करना। मैं बहुत खुश थी क्योंकि मैं मुंबई आने वाली थी और मैंने सोचा कि मैं अपने सारे सपनों को हासिल कर लूंगी। पर जब मैं यहां आई, मुझसे कहा गया कि शादीशुदा औरतें हीरोइन मटेरियल नहीं है। पर मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश करी और आज मैं सौभाग्यशाली हूं। मेरे पति और परिवार दोनों ही इस दौरान बहुत सपोर्टिव रहे हैं"।
शुभांगी हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। इस बारे में वे कहती हैं कि," मैं बचपन से ही बहुत फिल्मी किस्म की हूं। और मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसी ही रहूंगी। मुझे बहुत छोटी उम्र से ही विश्वास था कि मुझे एक्ट्रेस बनना है। मुझे याद है मेरा परिवार, पड़ोसी, दोस्त सभी मुझे हीरोइन कहा करते थे। और तब मैं इस बात पर बहुत शर्माती थी। मैं हॉलीडेज पर तीन से चार फिल्में देखा करती थीं। और टीवी शोज भी रोज देखा करती थी"।
शुभांगी ने कई पॉपुलर शोज में काम किया है जैसे 'कस्तूरी', 'दो हंसों का जोड़ा', 'चिड़िया घर', 'अधूरी कहानी हमारी', 'भाभी जी घर पर हैं ' आदि।
शुभांगी अत्रे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में पीयूष पूरे से शादी के बाद एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी के' से करी थी।