Advertisment

दीपिका पादुकोण ने MAMI चेयरपर्सन से रिजाइन कर दिया, कहा 'स्लेट ऑफ वर्क' कारण है

author-image
Swati Bundela
New Update

एक्टर दीपिका पादुकोण ने MAMI (मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज) के चेयरपर्सन पद से रिजाइन कर दिया। यह पद उन्होंने 2019 में फिल्म मेकर किरण राव की जगह पर लिया था। दीपिका ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि 'स्लेट ऑफ वर्क' के कारण उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा।दीपिका पादुकोण MAMI चेयरपर्सन रिजाइन 

Advertisment


दीपिका ने MAMI के साथ इस एक्सपीरियंस को 'एनरिचिंग' कहा और बोली कि ये रिश्ता तो "जिंदगी भर रहेगा"।



सोमवार को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "MAMI के साथ होना और बतौर चेयरपर्सन काम करना बहुत ही संपन्न अनुभव रहा। एक आर्टिस्ट के तौर पर
Advertisment
सिनेमा और टैलेंट को पूरी दुनिया से मुंबई (जो मेरा दूसरा घर है), में लाना स्फूर्ति भरा कार्य रहा।



दीपिका ने बताया कि उन्हें इस पद से हटना पढ़ रहा है क्योंकि वे MAMI को "अपेक्षित ध्यान और अटेंशन नहीं दे पा रही है जितना की मिलना चाहिए"। पद्मावत की एक्ट्रेस ने बताया कि वे जानती हैं कि "MAMI अच्छे हाथों में है"।
Advertisment




2019 में उन्होंने इस पद के लिए किरण राव को रिप्लेस किया था। उन्होंने अपने ओपनिंग स्टेटमेंट में कहा, "सिनेमा के अंदर ऐसी शक्ति है जो हमें अकेला महसूस नहीं होने देती। डिजिटल स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया के युग में, जो हमें धीरे-धीरे अकेला कर रहा है, ऐसे में MAMI(मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज)बिना किसी सीमा, रोक या डर के हम सब को जोड़े हुए है"। उन्होंने कहा इंडस्ट्री को इसकी पहले से भी अब ज्यादा जरूरत है।



काम को लेकर देखा जाए तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 83 में दिखाई देंगी अपने पति रणवीर सिंह के अपोजिट। रणवीर सिंह उसमें कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और पादुकोण उनकी पत्नी का। दूसरी फिल्में जिन पर दीपिका काम कर रही है वे हैं बैजू बावरा, फाइटर, सनकी, पठान और हॉलीवुड की फिल्म द इंटर्न का रीमेक।
एंटरटेनमेंट न्यूज़ #दीपिका पादुकोण
Advertisment