Advertisment

Beauty Tips: त्वचा पर Glycerine के इस्तेमाल से होने वाले 5 फायदे

Kriti Sanon ने एक इंटरव्यू मे बताया था की वो लंबे समय से Glycerine का इस्तेमाल कर रही हैं। जानिए क्या है और यह कैसे आपके चहरे के लिए फायदेमंद है।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
GLYCERINE

Image: (Pinterest )

5 Benefits Of Using Glycerine On The Skin: ग्लिसरीन एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है जिसे प्राकृतिक तेलों, पेट्रोलियम और वसा से निकाला जाता है। यह गाढ़ा और मीठा होता है और गंध रहित होता है जो त्वचा को ज्यादा हाइड्रेट और पोषित बनाता है। अगर ग्लिसरीन को गुलाबजल, एलोवेरा जेल, नींबू आदि मिलाकर इस्तेमाल करें तो ये आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। साथ ही ग्लिसरीन का इस्तेमाल किसी भी तरह की त्वचा पर किया जा सकता है। जानिए ग्लिसरीन के इस्तेमाल से होने वाले 5 बेहतरीन फायदे

Advertisment

ग्लिसरीन के 5 बेहतरीन फायदे

1. त्वचा को गहरी नमी देता है

ग्लिसरीन में हाइग्रोस्कोपिक गुण होता है जो वातावरण में मौजूद नमी को एब्जॉर्ब करने की क्षमता रखता है, इससे आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहती है। खासकर सर्दियों में रोजाना ग्लिसरीन में हल्का गुलाबजल या एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से त्वचा में सूखापन नहीं होता और आपकी त्वचा मुलायम, चमकदार और हाइड्रेट रहती है।

Advertisment

2. मुंहासों और झुर्रियों से राहत

ग्लिसरीन चेहरे के रोम छिद्रों को बंद नहीं होने देता और अन्दर तक त्वचा को साफ करता है। साथ ही ये एक एंटी-एजिंग एजेंट है जो कॉलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है और मुंहासों, झुर्रियां, फाइन लाइन्स को खत्म करता है, जिससे त्वचा को जवान, चमकदार और मुलायम बनाता है। 

3. एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर

Advertisment

ग्लिसरीन में नींबू मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय बाद ठंडे पानी से धोने से ग्लिसरीन में मौजूद एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण आपको खुजली, जलन, सूजन, बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाते हैं और चेहरे को बेदाग बनाकर, निखारने का काम करते हैं।  

4. टैनिंग से बचाव

ग्लिसरीन स्किन ब्राइटनिंग और रिपेयरिंग गुणों से भरपूर होता है जो टैनिंग को कम करने और त्वचा को निखारने में मदद करता है। ग्लिसरीन त्वचा को अंदर से एक्सफोलिएट करके डेड सेल्स को हटाता है, डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करता है और नई कोशिकाओं को बनने में भी मदद करता है।

Advertisment

5. घावों और दरारों में फायदेमंद

ग्लिसरीन त्वचा में किसी भी तरह के घावों और दरारों को भरने और उसके उपचार में सहायक है। अगर फटी त्वचा या किसी भी घाव पर, खासकर कोहनी, हाथों और पैरों पर ग्लिसरीन लगाकर अगर हल्के हाथ से मालिश की जाए तो ये उन्हें जल्दी ठीक करने का काम करता है। 

ग्लिसरीन को नियमित रूप से त्वचा पर इस्तेमाल करने से न केवल त्वचा में निखार आता है, बल्कि यह त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने का काम करता है। इसलिए ग्लिसरीन को अपनी स्किनकेयर रूटीन में आप शामिल कर सकती हैं।

Kriti Sanon Beauty Tips Facial Glow Beautiful Skin Beauty Advice
Advertisment