Benefits Of Onion For Hair: अगर आप अपने बालों की समस्या से परेशान हैं और आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं और बालों की ग्रोथ चाहिए या उस तक न्यूट्रीयनट्स नहीं पहुँच पा रहे हैं तो प्याज आपको बालों की हर समस्या को दूर करने मे मदद करेगा। यह आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद है और काफी असरदार साबित हुआ है।
जाने कैसे प्याज है आपके बालों के लिए फायदेमंद
1. Prevents Hairfall
प्याज के रस मे सल्फर पाया जाता है जो बालों के झरने या टूटने को रोकता है और बालों के ग्रोथ मे मदद करता है। यह आपके बालों के जड़ तक न्यूट्रीयनट्स पहुंचाता है साथ ही ड्राइ स्कैल्प और बालों को भी हाईड्रेट करता है।
2. Controls Dandruff
प्याज में ऐन्टीमाइक्रोबीअल प्रॉपर्टीस है जो स्कैल्प मे डैन्ड्रफ और फंगल इन्फेक्शन से लड़ने मे मदद करता है। रोजाना इस्तेमाल से डैन्ड्रफ मे काफी कमी आने लगती है।
3. Prevents premature graying
प्याज मे केटेलेस (catalase) होता है जो की एक ऐन्टीआक्सिडन्ट है और यह बालों के जड़ों मे हाइड्रजन पेरोक्साइड लेवल को कम करता है जिससे आपके बाल समय से पहले ग्रे नहीं होते है।
4. Prevents Itchy Scalp
प्याज मे एंटी-इंफलमेट्री क्वालिटिस है जो इची स्कैल्प को राहत देती है। साथ ही यह एपिडर्मिस तक के ब्लड फ़्लो सुधार लाती है जिससे स्कैल्प को मॉइस्चर मिलता है।
5. Add shine to hair
प्याज आपके बालों मे चमक देता है और साथ ही पहले से ज्यादा सॉफ्ट, सिल्की और मेनेजेबल बनाता है। आपके बाल हेल्थी और खूबसूरत नजर आते हैं।
बालों के लिए इस तरह करें प्याज के रस का इस्तेमाल
1. Cocunut Oil and Onion Juice
आपको जरूरत है:
- 2 बड़े चम्मच प्याज का रस
- नारियल तेल
- टी ट्री ऑइल
बनाने का तरीका:
- सबको अच्छे से मिलाए
- स्कैल्प पर लगा कर मसाज करें
- 30 मीनट तक लगाए रखने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें
2. Olive Oil and Onion Juice
बनाने का तरीका:
- प्याज के रस को आलिव ऑइल के साथ मिलाएं
- इसको अपने स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मसाज करें
- 2 घंटे के लिए छोड़े और फिर अपने बालों को धो लें
- यह रेमिडी एक दिन छोड़ कर लगाएं
3. Egg and Onion Juice
आपको जरूरत है:
- प्याज का रस
- रोज़मेरी या लैवन्डर ईसेन्चल ऑइल के 2-3 बुँदे
- अंडा
बनाने का तरीका:
- अंडा को प्याज के रस के साथ अच्छे से फेंटे
- स्कैल्प और बालों मे अच्छे से लगाए
- 20-30 मिनट ऐसे ही रखे
- बालों को धोने के लिए माइल्ड, सल्फैट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें
- इस रेमिडी को हफ्ते मे एक या दो बार करें
4. Onion Juice and Potatoes
आपको जरूरत है:
- प्याज का रस
- 2 बड़े चम्मच आलू का रस
बनाने का तरीका:
- मिक्स्चर को अच्छे से मिलाएं
- 10 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें
- सॉफ्ट शैम्पू से अपने बालों को धो लें
5. Lemon and Onion Juice
आपको जरूरत है:
- 1 बड़ा चम्मच प्याज का रस
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
बनाने का तरीका:
- अच्छे से मिक्स्चर को मिलाएं
- स्कैल्प में लगाकर अच्छे से मसाज करें
- 30 मिनट तक रख कर सॉफ्ट शैम्पू से बालों को धोएं
- इस रेमिडी को हफ्ते में दो बार लगाएं