Advertisment

Skin Care: अपनी त्वचा की समस्याओं के अनुसार सही फेस सीरम कैसे चुनें?

फेस सीरम स्किन केयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है खासकर जब आपकी त्वचा को विशेष देखभाल पोषण की जरूरत होती है। सीरम हमारे स्किन प्रॉब्लम्स को टारगेट करता है और उसे गहराई से ठीक करने का काम करता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
Benefits of Applying Vitamin C Serum on the Face

(File Image)

Choosing the Right Face Serum Based on Your Skin Problems: फेस केयर करना बेहद जरूरी है क्योंकि आज के समय में हमारी स्किन बहुत सारे प्रॉब्लम से लड़ रही होती है। स्किन केयर के पांच स्टेप होते हैं जिनमें से महत्वपूर्ण स्टेप होता है सिरम जिसे हमें कभी स्किप नहीं करना चाहिए। फेस सीरम स्किन केयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है खासकर जब आपकी त्वचा को विशेष देखभाल पोषण की जरूरत होती है। सीरम हमारे स्किन प्रॉब्लम्स को टारगेट करता है और उसे गहराई से ठीक करने का काम करता है। हमें यह समझना जरूरी है कि हमारी स्किन प्रॉब्लम्स अलग होती है तो उसके अनुसार ही हमें फेस सीरम का चयन करना चाहिए। तो आइये जानते हैं अपनी त्वचा की समस्याओं के अनुसार सही फेस सीरम कैसे चुनें।

Advertisment

त्वचा की समस्याओं के अनुसार 5 फेस सीरम 

1. ऑयली स्किन

ऑयली स्किन का मतलब होता है ऐसी त्वचा पे सीबम उत्पादन की मात्रा अधिक होती है। अक्सर ऑयली स्किन वाले लोगों को चेहरे पर चमक, मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है। ऑयली स्किन वाले लोगो के लिए सीरम हल्का और पानी के जैसा होना चाहिए ताकि यह त्वचा की गहराई से प्रवेश करता है और ऑयल को नियंत्रित करने का काम करता है। ऑयली स्किन के लिए टी ट्री ऑयल, नियासिनामाइड और सैलिसिलिक एसिड फायदेमंद साबित होते है। सैलिसिलिक एसिड स्किन के पोर्स को खोलता है और ऑयल को कंट्रोल करता है। वही नियासिनामाइड और टी ट्री ऑयल स्किन की संरचना में मदद करते हैं।

Advertisment

2. सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन पर अक्सर एलर्जी, जलन, रेडनेस और खुजली जैसी समस्याएं होती हैं। सेंसेटिव स्किन के लिए हमें पैसे सिर्फ का उपयोग करना चाहिए जिसमें केमिकल्स और सिंथेटिक तत्व काम हो। सेंसेटिव स्किन के लिए नेचुरल और ऑर्गेनिक सीरम ज्यादा फायदेमंद है। ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट और एलोवेरा सेंसेटिव स्किन के अच्छा सीरम होता है। एलोवेरा फेस को ठंडा और जलन से राहत दिलाने में मददगार साबित होता है और वहीं ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है जो सेंसेटिव स्किन को आराम प्रदान करते हैं।

3. पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों

Advertisment

कभी कभी हमारे स्किन में पिग्मेंटेशन और दाग- धब्बे हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारी त्वचा असामान दिखने लगती है। अगर हमारे स्क्रीन में पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से परेशान है तो विटामीन C सीरम और ब्राइटनिंग तत्वों वाले सीरम का इस्तेमाल करें। विटामिन C हमारे त्वचा को सुधारता है और रंग को निखारता है। यह दाग-धब्बों को भी हल्का करता है। इन स्किन प्रोब्लम के लिए आप कोजिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते है इसमें त्वचा के मेलानिन उत्पादन को कम करता है, जिससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं।

4. एजिंग स्किन

बढ़ते उम्र के साथ त्वचा में कसावट कम हो जाती है जिसकी वजह से एजिंग के लक्षण दिखने लग जाते है। एजिंग के लक्षण जिससे झुर्रियां और महीन रेखाएं दिखाई देने लगती हैं। एजिंग के लक्षण को कम करने के लिए हमें रेटिनॉल सीरम का उपयोग करना चाहिए जो त्वचा की उम्र को कम करने में मदद करता है और नई त्वचा कोशिकाओं को बढ़ाता है। एंटीऑक्सीडेंट सीरम फ्री रेडिकल्स से त्वचा की रक्षा करते हैं और एजिंग के संकेतों को कम करते हैं।

Advertisment

5. एक्ने-प्रोन स्किन

सेंसेटिव और ऑयली स्किन की सबसे बड़ी समस्या होती है एक्ने और उसके निशान की। एक्ने-प्रोन स्किन के लिए नॉन-कॉमेडोजेनिक और हल्के सीरम का चयन करें जो पोर्स को बंद न करें। ऐसे स्किन के लिए नियासिनामाइड और सैलिसिलिक एसिड बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सैलिसिलिक एसिड पोर्स को खोलता है, तेल और गंदगी को हटाता है, जिससे मुंहासे कम होते हैं और नियासिनामाइड एक्ने से होने वाले इंफ्लेमेशन को कम करता है और स्किन की संरचना में सुधार करता है।

Face Serum Niacinamide Serum Retinol Serum
Advertisment