Clean girl makeup: कम मेकअप में भी ग्लोइंग दिखने के सीक्रेट्स

क्लीन गर्ल मेकअप के लिए हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा और हाइलाइटर का उपयोग करें। स्किन को मॉइस्चराइज कर नेचुरल और ग्लोइंग लुक पाएं।

author-image
Vedika Mishra
New Update
Make Face Pack With These Homemade Things for Glowing Skin

File Image

क्लीन गर्ल लुक आज के समय में एक बड़ा ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है जिसमें कम से कम मेकअप के साथ एक फ्रेश, नैचुरल और ग्लोइंग अपीयरेंस पर फोकस किया जाता है। इस लुक की खासियत यह है कि इसमें स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड बनाए रखते हुए एक सटल और एलिगेंट लुक पाया जाता है। अगर आप भी बिना ज्यादा मेकअप के नैचुरल ग्लो चाहती हैं तो यहां कुछ आसान सीक्रेट्स हैं जो आपको अपनाने चाहिए।

Advertisment

Clean girl makeup: कम मेकअप में भी ग्लोइंग दिखने के सीक्रेट्स

1. स्किनकेयर से करें शुरुआत

क्लीन गर्ल लुक का सबसे अहम हिस्सा एक हेल्दी स्किन है। अगर आपकी त्वचा पहले से ही ग्लोइंग और हाइड्रेटेड होगी, तो आपको ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisment
  • डबल क्लींजिंग: दिन की शुरुआत और अंत में चेहरे को अच्छे फेस क्लींजर से साफ करें।
  • मॉइस्चराइज़र: हाइड्रेटेड स्किन पाने के लिए हल्का और नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइज़र लगाएं।
  • सनस्क्रीन: धूप से स्किन को बचाने के लिए हर दिन SPF 30+ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
  • सीरम और फेस ऑयल: हयालुरोनिक एसिड या विटामिन C सीरम स्किन को अंदर से हाइड्रेट और ब्राइट बनाता है।

2. मिनिमल बेस मेकअप अपनाएं

क्लीन गर्ल लुक के लिए हैवी फाउंडेशन की जरूरत नहीं होती बल्कि हल्के और नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।

Advertisment
  • टिंटेड मॉइस्चराइज़र या BB क्रीम: फुल-कवरेज फाउंडेशन की जगह हल्की BB क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइज़र लगाएं जिससे स्किन नैचुरल दिखे।
  • कंसीलर: सिर्फ उन जगहों पर कंसीलर लगाएं जहां जरूरत हो जैसे डार्क सर्कल्स या पिंपल मार्क्स।
  • क्रीम ब्लश: नैचुरल फ्लश लुक पाने के लिए क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग लगे।

3. नैचुरल आइब्रो और आई मेकअप

क्लीन गर्ल लुक में ज्यादा डिफाइन्ड और ड्रामेटिक आइब्रो या आई मेकअप की जरूरत नहीं होती।

Advertisment
  • ब्रश्ड-अप आइब्रो: अपनी नैचुरल आइब्रो को हल्के ब्राउन पेंसिल से भरें और ब्रश से ऊपर की ओर सेट करें।
  • मिनिमल आईलाइनर: सिर्फ इनर लैश लाइन पर हल्का ब्राउन या ब्लैक लाइनर लगाएं।
  • मस्कारा: लैशेज को नैचुरल वॉल्यूम देने के लिए सिर्फ एक कोट मस्कारा लगाएं।

4. नैचुरल ग्लो के लिए लिप्स और हाईलाइटर

ग्लोइंग स्किन और नैचुरल लिप्स इस लुक का सबसे बड़ा हिस्सा होते हैं।

Advertisment
  • लिप बाम या लिप टिंट: मैट लिपस्टिक की जगह हल्का टिंटेड लिप बाम या नैचुरल शेड वाली लिपस्टिक लगाएं।
  • हाइलाइटर: हल्का लिक्विड हाइलाइटर या स्किन इल्यूमिनेटर चीकबोन्स, नाक और आईब्रोज़ के ऊपर लगाएं ताकि स्किन में ग्लो बना रहे।

5. हेयर और ओवरऑल लुक पर दें ध्यान

क्लीन गर्ल लुक सिर्फ मेकअप तक सीमित नहीं है बल्कि हेयर और ड्रेसिंग स्टाइल भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं।

Advertisment
  • स्लीक हेयर: बालों को नेचुरली खुला रखें या लो-बन या हाई-पोनीटेल में सेट करें।
  • सटल एक्सेसरीज़: छोटे हूप इयररिंग्स या मिनिमल नेकलेस पहनें।
  • न्यूड नेल्स: हल्के या न्यूड शेड्स की नेल पॉलिश लगाएं।

क्लीन गर्ल लुक का मतलब यह नहीं है कि आपको बिल्कुल मेकअप नहीं करना चाहिए बल्कि यह कम से कम प्रोडक्ट्स में नेचुरल ब्यूटी को हाइलाइट करने की एक स्टाइलिश और एलिगेंट अप्रोच है। सही स्किनकेयर और मिनिमल मेकअप से आप भी इस ट्रेंड को आसानी से अपना सकती हैं और बिना ज्यादा मेहनत के एक फ्रेश, ग्लोइंग और क्लासी लुक पा सकती हैं!

makeup glowing skin makeup tips 10 Tips For Glowing Skin Glow Up