Advertisment

DIY: डार्क पिग्मेंटेड Lips के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड स्क्रब

कईं लोगों के होंठ कईं सारे वजहों से काले और पिग्मेंटेड हो जाते हैं जैसे कि स्मोकिंग या किसी विटामिन की कमी या ऐसा ही कोई नुट्रिएंट के कमी से। ऐसे में उसे ठीक करने या हल्का करने के लिए आप घरेलू चीज़ों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Dark Lips (skinfinity Derma)

(Image source: Skinfinity Derma)

DIY Scrubs For Dark Pigmented Lips: कईं लोगों के होंठ कईं सारे वजहों से काले और पिग्मेंटेड हो जाते हैं जैसे कि स्मोकिंग या किसी विटामिन की कमी या ऐसा ही कोई नुट्रिएंट के कमी से। ऐसे में उसे ठीक करने या हल्का करने के लिए आप घरेलू चीज़ों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारे घरों में ही इतने सारे नुस्के और तरकीब हैं जो कि इस परेशानी का उपाय बन सकते हैं। आइये इस ब्लॉग में पढ़े डार्क और पिग्मेंटेड होंठों को हल्का करने के लिए खुदसे बनाने वाले स्क्रब। 

Advertisment

डार्क पिग्मेंटेड Lips के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड स्क्रब

1. Beetroot Lip Scrub

बीटरूट यानि की चुकुन्दर स्किन केयर के लिए एक बहुत ही ज़रूरी और असरदार सामग्री है। बीटरूट के कईं फायदें हैं, उसमे Vitamin C होता है जो कि आपके पिग्मेंटेड लिप्स को रंग में हल्का करता है और आपके होंठों पर लगाने से एक गुलाबी टिंट भी देता है। उसमे शहद के मॉइस्चराइजिंग तत्व होते हैं। 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच बीटरूट का रस मिला कर उसे पेस्ट बना लें और 15 मिनट के लिए अपने होंठो पर लगा लें और फिर धो लें। 

Advertisment

2. Lemon And Sugar Lip Scrub

1 चम्मच निम्बू के रस में 2 चम्मच दानेदार चीनी लेके मिला लें और लगा कर स्क्रब करलें। इस स्क्रब को हफ्ते में तीन बार लगाएं लिप्स को लाइट करने के लिए। 

3. Coconut Oil And Honey Scrub

Advertisment

अपने लिप्स को डॉयनेस और डार्क रंग से बचाने के लिए यह स्क्रब ज़रूर आज़माएँ। कोकोनट ऑइल के नरिशिंग और मॉइस्चराइजिंग के फायदे होते हैं और हनी के भी बहुत फायदे होते हैं। एक चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच शहद को मिला कर होंठों पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें। 

4. Coffee And Honey Scrub

कॉफ़ी एक बहुत ही अच्छा स्क्रब होता है जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। हनी के मॉइस्चराइजिंग फैक्टर्स आपके होंठों को सॉफ्ट और लाइट भी कर देगा। 1 चम्मच कॉफ़ी पाउडर को 1 चम्मच शहद में मिला कर लगाएं और हलके हाथों से स्क्रब करें। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए। 

Lips डार्क
Advertisment