Essential Steps of Manicure At Home: अपने स्किन के साथ हमे अपने नाखूनों और हाथों के सुंदरता का भी ध्यान रखना जरूरी है। नाखूनों की सुंदरता और हाथों की देखभाल के लिए मैनीक्योर जरूरी होता है। हर बार पार्लर जाना संभव नहीं होता इसलिए हम अपने घर पर भी आसानी से मैनीक्योर कर सकते हैं। घर पर मैनीक्योर करने से आपका समय और पैसा दोनों ही बचता है और बल्कि आप अपनी त्वचा और नाखूनों की विशेष देखभाल भी कर सकेंगे। घर पर मैंने प्यार करना बेहद आसान है उसके लिए केवल आपको साधारण सामग्री की जरूरत होती है जैसे कि नेल कटर, फाइल, गर्म पानी, शैम्पू या बॉडी वॉश, स्क्रब, मॉइस्चराइजर और नेल पॉलिश। तो आइये जानते हैं इन सब सामग्रियों की मदद से घर बैठे मैनीक्योर कैसे करें?
घर बैठे मैनीक्योर करने के 5 स्टेप्स
1. नाखूनों को ट्रिम और फाइल करें
मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले हमें नेल कटर की मदद से नाखूनों को सही आकार में ट्रिम करना होगा। कट करने के बाद नेल फाइल से उसे शेप दें। ध्यान रहे नेल फाइल की मदद से सही दिशा में फाइल करें ताकि नाखून कमजोर ना हो। इस स्टेप के बाद आपके नाखून एक सही आकार में देखने को मिलेंगे।
2. हाथों को भिगोएं
नेल्स को कट करने के बाद मैनीक्योर का दूसरा स्टेप होता है हाथों को नम करना। इसे करने के लिए एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें कुछ बूंद शैंपू या बॉडी वॉश मिला दें। शैंपू या बॉडी वाश बनाने के बाद अपने हाथों को उस पानी में 5 से 10 मिनट के लिए भिगोएं। इस स्टेप के बाद आपके हाथों में नमी आ जाएगी जिससे नाखून के आसपास की त्वचा मुलायम हो जाएगी और गंदगी भी साफ हो जाएगी।
3. स्क्रब करें
जब आपके हाथ अच्छी तरह से नाम हो जाए तब स्क्रब की मदद से अपने हाथों को धीरे-धीरे मसाज दें। स्क्रब करने से हमारे हाथों की डेट स्क्रीन सेल्स निकलती है और वह त्वचा को मुलायम बनाने का काम करती है। आप चाहे तो बाजार के स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि आपको घरेलू स्क्रब का उपयोग करना है तो आप चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. मॉइस्चराइज़र
जब आप अपने हाथों का स्क्रब कर लें तो अगले स्टेप के लिए अपने हाथों को पानी से साफ कर लें। अगले स्टेप में आपको अपने हाथों पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करना है जिससे आपके हाथ सॉफ्ट और हाइड्रेट हो जाएँ। मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बाद आपको अपने हाथों का लुक अलग ही देखने को मिलेगा यह पहले से सुंदर और साफ दिखने लगेगी।
5. नेल पॉलिश
अगर आप चाहे तो मॉइश्चराइज करने के बाद अपने हाथों पर नेल पॉलिश लगा सकती हैं जिससे आपके हाथों की शोभा और भी बढ़ जाती है। नेल पॉलिश लगाने का अभी एक सही तरीका होता है सबसे पहले बेस कोट लगाएं उसके बाद अपनी पसंद की कोई भी नेल पॉलिश लगाई अंत में उसे पर ट्रांसपेरेंट कोर्ट लगा दें। इसकी मदद से आपके नाखून लंबे समय तक खूबसूरत दिखेंगे।