Advertisment

हर महिला को पता होने चाहिए ये आसान Eyeliner hacks

आईलाइनर लगाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता लेकिन कुछ सिंपल ट्रिक्स आपकी मेकअप रूटीन को काफी आसान बना सकती हैं। जानिए कुछ खास आईलाइनर हैक्स जो हर महिला को जरूर पता होने चाहिए।

author-image
Vedika Mishra
New Update
women applying eyeliner

File Image

आईलाइनर आपकी आँखों को खूबसूरत और डिफाइन्ड लुक देने के लिए एक ज़रूरी मेकअप प्रोडक्ट है। लेकिन इसे सही से लगाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। कभी लाइन टेढ़ी हो जाती है तो कभी दोनों आँखों पर बराबर आईलाइनर लगाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रही हैं तो ये आसान हैक्स आपके काम आ सकते हैं।

Advertisment

हर महिला को पता होने चाहिए ये आसान Eyeliner hacks 

1. स्कॉच टेप का करें इस्तेमाल

अगर आपकी आईलाइनर लाइन हमेशा असमान बनती है तो स्कॉच टेप आपकी सबसे अच्छी दोस्त बन सकती है। टेप को आंख के बाहरी कोने पर हल्के से लगाएं ताकि आपको शार्प विंग बनाने में मदद मिले। लाइनर लगाने के बाद टेप को धीरे से हटा दें और आपको मिलेगा एकदम परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर।

Advertisment

2. पहले डॉट्स बनाएं फिर कनेक्ट करें

सीधे आईलाइनर लगाने में दिक्कत होती है? तो सबसे पहले पेंसिल या जेल आईलाइनर से आंखों के पास हल्के-हल्के डॉट्स बना लें और फिर उन्हें कनेक्ट कर लें। इससे आपको एक स्मूथ और परफेक्ट लाइन मिल जाएगी और गलती होने की संभावना भी कम होगी।

3. चम्मच से बनाएं परफेक्ट विंग

Advertisment

अगर आपको विंग्ड आईलाइनर पसंद है लेकिन सही शेप लाना मुश्किल लगता है तो चम्मच आपकी मदद कर सकता है। चम्मच के हैंडल को आंख के बाहरी कोने पर रखें और उसकी सीध में लाइन खींचें। फिर चम्मच के गोल हिस्से का इस्तेमाल करते हुए विंग को शेप दें।

4. जेल आईलाइनर को ड्राय होने से बचाएं

अगर आपका जेल आईलाइनर सूख गया है तो उसे फेंकने की ज़रूरत नहीं है। बस उसमें एक-दो बूंद बेबी ऑयल या आईड्रॉप डालें और हल्के से मिलाएं। इससे आपका आईलाइनर फिर से नया जैसा काम करने लगेगा।

Advertisment

5. काजल को आईलाइनर की तरह इस्तेमाल करें

अगर आपके पास आईलाइनर नहीं है तो काजल को आईलाइनर ब्रश की मदद से अप्लाई करें। ब्रश को काजल पर रगड़कर उसे आईलाइनर की तरह इस्तेमाल करें। यह ट्रिक तब काम आएगी जब आपको जल्दी तैयार होना हो और आईलाइनर उपलब्ध न हो।

आईलाइनर लगाना मुश्किल जरूर लग सकता है लेकिन सही ट्रिक्स और हैक्स की मदद से यह बेहद आसान हो सकता है। चाहे आप विंग्ड आईलाइनर लगाना चाहती हों या क्लासिक कैट आई ये टिप्स आपके मेकअप को और भी खूबसूरत बनाएंगे। अगली बार जब आप आईलाइनर लगाएं तो इन हैक्स को जरूर अपनाएं और परफेक्ट लुक पाएं!

Makeup Hacks Effective Makeup Hacks for Women
Advertisment