Beauty Tips: ऐसे फेस क्लींजर जो देते हैं आपकी त्वचा को पोषण

आजकल के क्लींजर पोषण से भरपूर होते हैं जो त्वचा की गहराई से देखभाल करते हैं। अब के समय में हमारी त्वचा बहुत सारे टॉक्सिक पदार्थ जैसी धूल, प्रदूषण और मेकअप के संपर्क में रहती हैं जो हमारे स्किन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
Why You Should Not Use Chemical Face Wash, Know It's Natural Alternatives 

(File image)

FaceCleansersThatOfferNourishmentToSkin: स्किन केयर के लिए क्लींजर एक सबसे पहला और बहुत महत्वपूर्ण स्टेप होता है।‌ इसका उद्देश्य त्वचा को गहराई से साफ करने का होता है और दिन भर के धूल और प्रदूषण को हटाने का काम करता है। आजकल के क्लींजर पोषण से भरपूर होते हैं जो त्वचा की गहराई से देखभाल करते हैं। अब के समय में हमारी त्वचा बहुत सारे टॉक्सिक पदार्थ जैसी धूल, प्रदूषण और मेकअप के संपर्क में रहती हैं जो हमारे स्किन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है जिसके बचाव के लिए स्किन केयर करना बहुत जरुरी है। क्लींजर हमारे त्वचा में मौजूद तेल को हटाने का भी काम करता है। तो आइए जानते है कुछ ऐसे फेस क्लींजर जो देते है आपकी त्वचा को पोषण।

5 फेस क्लींजर जो देते हैं आपकी त्वचा को पोषण

1. ऑयल बेस्ड क्लींजर

Advertisment

ऑयल–बेस्ड क्लींजर ड्राई और सेंसेटिव स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। ऑयल बेस्ड क्लींजर मेकअप, अतिरिक्त तेल और टॉक्सिक पदार्थों को प्रभावी ढंग से हटाने का काम करता है। यह त्वचा को सॉफ्टनेस प्रोवाइड करता है। सॉफ्टनेस प्रोवाइड करने के साथ-साथ यह त्वचा को हाइड्रेशन बनाएं रखता है। ऑयल बेस्ड क्लींजर स्किन को मॉइश्चराइज भी रखता है।

2. क्रीम बेस्ड क्लींजर

क्रीम बेस्ड क्लींजर में हाइड्रेटिंग एजेंट होते हैं जो त्वचा में नमी बनाए रखते हैं। इस क्लींजर से त्वचा में ड्राइनेस नहीं होती और यह मुलायम रहती है। क्लींजर का यूज खास कर उन लोगों को करना चाहिए जिनकी स्क्रीन ड्राई और सेंसिटिव होती है। इसे हमें दिन में दो बार जरूर लगाना चाहिए। स्किन को साफ करना बहुत जरूरी है नहीं तो यह हमारे स्किन डैमेज का कारण बन सकता है। यह ऑयली स्किन टाइप के लिए भी फायदेमंद होता है।

3. सिरामाइड क्लींजर 

सिरामाइड क्लींजर त्वचा की बैरियर को मजबूत बनाने का काम करता है और साथ ही यह त्वचा में नमी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह क्लींजर त्वचा को स्वस्थ पोषण प्रदान करता है जिसकी वजह से स्किन में ब्लड फ्लो बना रहता है। ब्लड फ्लो बने रहने से हमारी स्किन ताजा और ग्लोइंग दिखती है। सिरामाइड भरपूर फेस सीरम भी आता है जो फेस के लिए बहुत प्रभावित साबित होता है।

4. विटामीन C क्लींजर

Advertisment

जैसे कि हम जानते हैं विटामिन सी फेस को चमकाने में मददगार होता है और यह त्वचा के रंग को निखारता भी है। विटामिन सी क्लींजर एक ऐसा क्लींजर है जो किसी भी प्रकार की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता। यह हमारी स्किन को पोषण प्रदान करते हैं और स्किन टोन को समान बनाते है। आप इसका इस्तेमाल सुबह या शाम के समय कर सकते हैं। विटामिन सी क्लींजर हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने का भी काम करता है।

5. हायल्यूरोनिक एसिड क्लिंजर 

हायल्यूरोनिक एसिड त्वचा में गहराई से नमी बनाए रखने का काम करती है। हायल्यूरोनिक एसिड त्वचा को हाइड्रेट रखता है, उसकी इलास्टिसिटी को बनाए रखता है और फाइन लाइंस को भी कम करने का काम करता है। हाइड्राोनिक एसिड खासकर ड्राई या ऑइली स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता है। यह त्वचा को पोषण देता है और उसमें ठंडक बनाए रखने का काम करता है। 

10 Tips For Glowing Skin Gentle Skin Cleanser