Cure Of Rough Skin: अत्यधिक धूप, धूल, प्रदूषण और टॉक्सिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से स्किन काफी रफ हो जाती है। अक्सर देखा जाता है कि स्किन में नमी न होने के कारण भी त्वचा की नेचुरल शाइन चली जाती है और यह डल सी दिखने लग जाती है। अपने स्किन को रिपेयर करना बहुत आवश्यक है क्योंकि ऐसा न करने से धीरे-धीरे त्वचा पर समय से पहले झुर्रियां आने लग जाती है और यह चेहरे को बेजान सा बना देता है। आईए जानते हैं कि रब स्किन को कैसे ठीक किया जा सकता है।
रफ स्किन को कैसे करें ठीक?
1. मॉश्चराइज़
त्वचा की नेचुरल नमी और ऑइल है जाने से भी इसकी शाइन गायब सी हो जाती है। साथ ही यह रफ भी बन जाती है। कई बार चेहरे को मॉश्चराइज ना करना भी रफनेस का कारण बन सकता है। फेस वॉश के तुरंत बाद अपने चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार मॉश्चराइजर लगाएं।
2. सनस्क्रीन
अधिक धूप, टैनिंग आदि से भी स्किन बेजान से हो जाती है। अपने स्किन केयर रूटिन में सनस्क्रीन को शामिल करें। मॉश्चराइजर के तुरंत बाद सनस्क्रीन लगाएं। दिन भर में तीन से चार बार इसे रीअप्लाई करना आवश्यक है।
3. फेस पैक
स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने, शाइन देने और मुलायम बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल करें। दही, शहद, एलोवेरा, जैसे नेचुरल चीजों से मास्क तैयार करें। चेहरे को डीप हाइड्रेट करने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
4. स्क्रब
डेड स्किन सेल्स जमा होने के कारण भी चेहरे की रौनक चली जाती है। इसे हटने के लिए जेंटल स्क्रब का इस्तेमाल करें। चावल के आटे, चीनी, कॉफ़ी आदि से एक अच्छा स्क्रब तैयार करें। ध्यान रहे इस स्क्रब में हाइड्रेटिंग पदार्थ जैसे गुलाब जल, दही, मलाई,एलोवेरा आदि का इस्तेमाल जरुरी है नहीं तो यह फेस को ड्राई कर सकता है।
5. हार्श प्रोडक्ट के इस्तेमाल न करें
कई टॉक्सिक और केमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी स्किन रफ हो जाती है क्योंकि यह चेहरे पर पिंपल को बढ़ा देता है। साथ ही पोर्स को ब्लॉक कर सकता है या साइज में बड़ा कर सकता है। यह सब प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।