Advertisment

Skin Care: फेस के लिए लाभदायक घरेलू टोनर

टोनर का उपयोग चहरे की डीप क्लीनिंग, त्वचा के PH को संतुलित और स्किन को फ्रेश करने का काम करता है।कैमिकल से बने प्रॉडक्ट को यूज करने से बचें। इसके लिए प्राकृतिक और घरेलू टोनर का उपयोग एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प हो सकता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
png1

(Image credit: File Image)

Homemade Effective Face Toner: त्वचा की देखभाल में टोनर एक बहुत महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है। टोनर का उपयोग चहरे की डीप क्लीनिंग, त्वचा के PH को संतुलित और स्किन को फ्रेश करने का काम करता है। बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते है जो कैमिकल से बने होते है। जो हमारे स्किन पर निगेटिव असर डाल सकते हैं। कैमिकल से बने प्रॉडक्ट को यूज करने से बचें। इसके लिए प्राकृतिक और घरेलू टोनर का उपयोग एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प हो सकता है। घरेलू टोनर बनाना बेहद सरल होता है और नैचुरल चीज का साइड इफेक्ट्स भी नही होता। इनमें ताजे फल, सब्जियों, और जड़ी-बूटियों जैसे अवयवों का उपयोग किया जाता है। जो त्वचा को प्राकृतिक पोषण प्रदान करते हैं। तो आइए जानते है कुछ घरेलू टोनर जो फेस के लिए लाभदायक साबित हो सकते है।

Advertisment

फेस के लिए लाभदायक 5 घरेलू टोनर

1. गुलाब जल 

गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह त्वचा को नमी देता है, उसे शांत करता है और त्वचा के Ph संतुलन को बनाए रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इससे एक स्प्रे बोतल में डाले और फेस वॉश करने के बाद रोजाना इससे अपने फेस पर स्प्रे करें यह स्किन को हाइड्रेट करेगा।

Advertisment

2. खीरा और एलोवेरा टोनर 

खीरा त्वचा को ठंडा रखने का काम करता है और स्किन को ताजगी प्रदान करता है। जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है। ऐलोवेरा स्किन में होने वाली जलन को शांत करता है और त्वचा को नमी देता है। एक खीरा पीस लें और उसका रस निकाल लें। इसमें 2-3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे फ्रिज में रखें और रोजाना इस्तेमाल करें।

3.ग्रीन टी टोनर

Advertisment

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है। जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। यह त्वचा को साफ करता है और त्वचा की सूजन को कम करता है। ग्रीन टी को बना के उससे ठंडा होने दें। उसके बाद उसे स्प्रे बोतल में भर लें। फेस वॉश करने के बाद उसे अपने चहरे पर स्प्रे करें।

4. नींबू और शहद टोनर

नींबू में त्वचा को गहराई से साफ करने की क्षमता होती है और शहद फेस को मॉस्चराइज़ करता है। इसे बनाने के लिए नींबू का रस निकल लें और उसमें एक चमच शहद मिला दें। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।

Advertisment

5.पुदीने का टोनर 

पुदीने की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो त्वचा को तरोताजा और साफ रखते हैं। टोनर बनाने के लिए कुछ पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर उसे ठंडा कर लें। इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और चेहरे पर स्प्रे करें।

Face Toner skin care
Advertisment