Skin Care: घर का बना हुआ फेस स्क्रब जो सारी गन्दगी मिटाएगा

घर पर बनी हुई कोई भी चीज़ अच्छी भी होती है और नेचुरल भी जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते। इसीलिए घर पर बना हुआ फेस स्क्रब भी आपके चेहरे के सारे डेड सेल्स को हटाता है और आपको ग्लोइंग त्वचा देता है।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Face scrub

Face scrub Photograph: (Freepik)

Homemade face scrub to remove dead skin: आजकल की तेज़ ज़िंदगी, धूल-मिट्टी और प्रदूषण से हमारी त्वचा पर गंदगी और मरे हुए कोशिकाओं की परत जम जाती है, जिससे चेहरा मुरझाया हुआ और बेजान दिखने लगता है। ऐसे में बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए स्किन की नैचुरल चमक और ताजगी को बनाए रखने के लिए घर का बना हुआ फेस स्क्रब सबसे बेहतर विकल्प है। यह न सिर्फ त्वचा की गहराई से सफाई करता है, बल्कि पोर्स को unclog करके स्किन को breathable और साफ बनाता है। घरेलू स्क्रब में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें जैसे चीनी, शहद, कॉफी, हल्दी या बेसन—ये सभी प्राकृतिक तत्व हैं जो स्किन को बिना किसी साइड इफेक्ट के साफ और निखरा हुआ बनाते हैं।

घर का बना हुआ फेस स्क्रब जो सारी गन्दगी मिटाएगा

1. दही और ओट्स

Advertisment

इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच बारीक पिसा हुआ ओट्स, 1 चम्मच दही और आधा चम्मच शहद लें। इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाले और चेहरे पर लगाएं। इस हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें ताकि सारी गन्दगी बाहर आ जाए।

2. शहद और चीनी

1 चम्मच शहद, 1 चम्मच बारीक पीसी हुई चीनी अगर ब्राउन शुगर हो तो बेहतर होगा, आधा चम्मच नींबू का रस या फिर गुलाब जल इसे मिलने के लिए। इन सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें सर्कुलर मोशन में ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े स्किन में।

3. बेसन, हल्दी और चावल का आटा 

इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और 1 चम्मच चावल का आटा लें और इन सभी को मिलकर लगालें। बेसन चेहरे को साफ करता है, हल्दी ग्लो लाने में मदद करता है और चावल का आटा स्किन से सारे डेड स्किन हटा देता है।

4. एलोवेरा और चीनी

Advertisment

1 चम्मच बारीक चीनी और एक चम्मच एलोवेरा जेल ताज़ा या बाज़ार वाला जैसा भी उपलब्ध हो। इन दोनों को मिलकर चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। चीनी क्योंकि दरदरी होती है तो गंदगी आसानी से निकल देती है और एलोवेरा जेल चेहरे को मॉइश्चराइज करने के काम में आता है।

5. संतरे के छिलके का पाउडर और दही

इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 1 चम्मच दही और आधा चम्मच शहद चाहिए। इन सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें जिससे स्किन साफ हो जाए अच्छे से। संतरे में विटामिन सी होता है जो स्किन में चमक लाता है और दही तो स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाती है।

face Scrub Homemade