अपना Skin Type कैसे पता करें?

आजकल स्किन केयर का ट्रेंड भी Gen Z के बीच काफी फेमस है। अपने स्किन की अच्छे से केयर करने के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि हमारा एक्जैक्ट स्किन टाइप क्या है?

author-image
Srishti Jha
New Update
Ingredients To Avoid In Skincare

Howto know your skin type: हर किसी की त्वचा एक दूसरे से अलग होती हैं। हम सभी चाहते हैं कि हमारे स्किन की चमक हमेशा बरकरार रहे। आजकल स्किन केयर का ट्रेंड भी Gen Z के बीच काफी फेमस है। अपने स्किन की अच्छे से केयर करने के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि हमारा एक्जैक्ट स्किन टाइप क्या है? क्योंकि अपना सही स्किन टाइप जानने के बाद ही हम अपने त्वचा की देखभाल अच्छे से सावधानीपूर्वक कर सकेंगे। तो पढ़िए यहां मात्र सुबह उठ कर फेशियल टिश्यू से अपना चेहरा पोंछ कर आप आखिर कैसे जान सकते हैं अपना एक्जैक्ट स्किन टाइप।

अपना Skin Type कैसे पता करें?

1. सामान्य स्किन (Normal skin)

Advertisment

आप अपने चेहरे पर टिशू पेपर लगा कर पोंछे अगर टिशू पर कोई धब्बा आपको नजर नहीं आया और आपका चेहरा साफ और सॉफ्ट नजर आ रहा है, तो इसका मतलब आपकी त्वचा समान्य है। नॉर्मल स्किन एकदम साफ होती है यह न ऑयली होती है और न ही ड्राई होती है। 

2. ड्राई स्किन (Dry skin)

चेहरे पर टिशू पेपर लगाएं और पोछे अगर टिशू पेपर पर आपको कोई धब्बा न दिखे , लेकिन त्वचा खिंची सी महसूस हो और चेहरे पर कोई ग्लो भी नजर ना आए तो इसका मतलब आपकी त्वचा ड्राई है। 

3. सेंसिटिव स्किन ( Sensetive skin) 

अगर आप किसी भी ब्यूटी क्रीम या अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू करती है और आपको इससे एलर्जी होती है या फिर झुर्रियां होने लगती है तो आपकी स्किन सेंसेटिव हो सकती है। ऐसे स्किन से आप समय से पहले मैच्योर नजर आने लगते हैं।

4. ऑयली स्किन (Oily skin)

Advertisment

चेहरे पर टिशू पेपर लगाकर पोंछे अगर टिशू पर धब्बे नजर आए तो इसका मतलब है कि आपकी त्वचा ऑइली है। साथ ही माथा-गाल-नाक जिस जगह को टी-जोन भी कहते हैं वहां पर तेल के धब्बे नजर आते हैं।

5. कॉम्बिनेशन स्किन (Combination skin)

चेहरे को टिश्यू पेपर से पोंछ लें अगर आपको माथा और नाक की जगह पर तेल के धब्बे नजर आते हैं, लेकिन इसके साथ ही आपके गाल ड्राई होते हैं। ऐसे स्किन जिसका कुछ हिस्सा रूखा और कुछ ऑयली होता है, उन्हें कॉम्बिनेशन स्किन कहते हैं।

skincare स्किन केयर Skin Type स्किन टाइप स्किन केयर रूटीन