Bridal Skincare: क्या शादी से पहले आपका स्किनकेयर रूटीन है सही? जानिए ब्राइडल ग्लो के लिए एक्सपर्ट-एप्रूव्ड टाइमलाइन

Bridal Skincare Countdown: एक दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती है। यह कुछ एक्सपर्ट-एप्रूव्ड स्किनकेयर टाइमलाइन, जिसे फॉलो कर के आप अपने बड़े दिन पर खूबसूरती और चमक पा सकते हैं।

author-image
Tamnna Vats
New Update
Bridal Skincare

Bridal Skincare Photograph: (Freepik )

Bridal Skincare Countdown: एक दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती है। मेकअप से कुछ समय के लिए त्वचा को निखारा तो जा सकता है, लेकिन एक नैचुरल ब्राइडल ग्लो पाने के लिए सही स्किनकेयर रूटीन अपनाना भी बहुत ज़रूरी और फायदेमंद साबित होता है। शादी से पहले स्किन की देखभाल एक प्लान के साथ करनी चाहिए। यह कुछ एक्सपर्ट-एप्रूव्ड स्किनकेयर टाइमलाइन, जिसे फॉलो कर के आप अपने बड़े दिन पर खूबसूरती और चमक पा सकते हैं।

Advertisment

क्या शादी से पहले आपका स्किनकेयर रूटीन है सही? जानिए ब्राइडल ग्लो के लिए एक्सपर्ट-एप्रूव्ड टाइमलाइन

बेस बनाइए

जब शादी के 6 महीने बाकी हों, तो यही समय त्वचा की देखभाल शुरू करने का। किसी स्किन एक्सपर्ट से मिलकर स्किन टाइप जानें और क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग के साथ सनस्क्रीन बेसिक रूटीन अपनाएं। अगर ऐक्ने, डार्क स्पॉट्स या पिग्मेंटेशन की समस्या है, तो रेटिनॉल, सैलिसिलिक एसिड या नियासिनमाइड जैसे एक्टिव्स धीरे-धीरे रूटीन में शामिल करें।

Advertisment

फेस मास्क और एक्सफोलिएशन

त्वचा की खास देखभाल शुरू करने का सही समय क्या है? जब शादी के 2 से 3 महीने बाकी हों तब, हफ्ते में एक या दो बार माइल्ड एक्सफोलिएटर से स्किन को स्क्रब करना शुरू करें, ताकि डेड स्किन हटे और चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग लगे। इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा या विटामिन C जैसे पोषण देने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल करें, जिससे त्वचा को गहराई से nourishment मिले। चाहे टोह बाहर से ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करा सकते है लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही होता है क्योंकि यह हर किसी को सूट नहीं करता। साथ ही ध्यान रखने की ये ट्रीटमेंट्स हमेशा किसी भरोसेमंद और सर्टिफाइड प्रोफेशनल से ही करवाएं।

फाइनल टच

Advertisment

अपने स्किन के रूटीन को बिलकुल रेगुलर बनाए रखें। क्योंकि अब शादी का समय नज़दीक है तो अपनी डायट पर भी ध्यान दें। रेगुलर पानी पीएं, हरी सब्जियां और फलों को डाइट में लाएं। जंक फूड और शुगर का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि इससे अपनी स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही इसे समय पे आप अच्छे डिटॉक्स फेशियल की मदद भी ले सकते हैं, जिससे स्किन को डीप क्लीन होने के बाद नैचुरल ग्लोइंग बनेगी। 

हाइड्रेशन और आराम

आराम और हाइड्रेशन यह अब से ज्यादा जरूरी है खास दिन पर खास और कॉन्फिडेंट महसूस करने के लिए। साथ ही सही नींद लेने से मन और शारीर दोनों फ्रेश महसूस करते है और सेहत भी सही रहती है। शादी के थकान होना लाज़मी है इसीलिए ये जरूरी ही की आप अपने लिए पहले से ही समय निकल के अपने मानसिक और शरीर सेहत पर ध्यान दें।

हाइड्रेशन मास्क skincare स्किनकेयर