Indian Bridal Dresses: इस वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करें ये ब्रॉइडेल ड्रेसेज

इस वेडिंग सीजन में आप अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार ब्राइडल ड्रेसेज चुन सकती हैं। आइये जानते हैं पारंपरिक से लेकर मॉडर्न तक हर तरह की ब्राइडल ड्रेस के बारे में, जो आपकी शादी को बना सकती हैं यादगार और स्टाइलिश।

author-image
Priya Singh
New Update
Indian Bridal Dresses

Photograph: (Pinterest )

Try These Indian Bridal Dresses This Wedding Season: हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी के दिन वो सबसे खूबसूरत दिखे। भारतीय ब्राइडल ड्रेस में इतनी वेराइटी और परंपरा होती है कि हर दुल्हन की चाहत पूरी हो सकती है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में शादी करने जा रही हैं या किसी की ब्राइडल लुक के लिए इंस्पिरेशन ढूंढ रही हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आइए जानें कुछ बेहतरीन और ट्रेंडिंग इंडियन ब्राइडल ड्रेसेज के बारे में।

Advertisment

इस वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करें ये ब्रॉइडेल ड्रेसेज

1. रेड लहंगा: क्लासिक ब्राइडल लुक

रेड लहंगा भारतीय शादी की पहचान बन चुका है। यह रंग शगुन, प्यार और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। भारी ज़री वर्क, रेशमी फैब्रिक और स्टोन एम्ब्रॉयडरी वाले रेड लहंगे हर ब्राइड की पहली पसंद होते हैं। सब्यसाची या मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर्स की रेड कलेक्शन हर दुल्हन को रॉयल टच देती है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो रेड लहंगा एकदम परफेक्ट चॉइस है।

Advertisment

2. पेस्टल कलर लहंगे: मॉडर्न दुल्हनों की पसंद

अगर आप कुछ अलग और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो पेस्टल शेड्स में लहंगे ट्राई करें। पिच, लाइट पिंक, बेबी ब्लू और मिंट ग्रीन जैसे रंगों में तैयार किए गए लहंगे आजकल काफी पॉपुलर हैं। ये कलर न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि फोटोज़ में भी बहुत अच्छे आते हैं। पेस्टल कलर लहंगे उन ब्राइड्स के लिए परफेक्ट हैं जो सिंपल, एलिगेंट और फ्रेस लुक चाहती हैं।

3. बनारसी साड़ी: रॉयल और ट्रेडिशनल टच

Advertisment

भारतीय दुल्हनों में बनारसी साड़ियों का क्रेज हमेशा रहा है। बनारसी साड़ी की खास बात है उसका रिच टेक्सचर और गोल्डन ज़री वर्क। अगर आप साउथ इंडियन या नॉर्थ इंडियन ब्राइड हैं और ट्रेडिशनल लुक को अपनाना चाहती हैं, तो बनारसी साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। इसे हेवी ज्वेलरी और गजरे के साथ पहनकर आप क्लासिक इंडियन ब्राइड की तरह लग सकती हैं।

4. अनारकली सूट: प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट

अगर आप हल्दी, मेहंदी या संगीत जैसे फंक्शन्स के लिए कुछ खूबसूरत पहनना चाहती हैं, तो अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। यह पहनने में आरामदायक होता है और आपको एक रॉयल लुक भी देता है। फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट्स में आजकल नेट, चिकनकारी और मिरर वर्क वाले डिज़ाइन काफी चलन में हैं। ब्राइडल ट्रूसो में एक अनारकली जरूर शामिल करें।

Advertisment

5. इंडो-वेस्टर्न गाउन: फ्यूजन लुक के लिए

जो दुल्हनें ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा वेस्टर्न टच चाहती हैं, उनके लिए इंडो-वेस्टर्न गाउन एकदम सही हैं। ये गाउन लहंगे की तरह फ्लेयर्ड होते हैं लेकिन उनमें मॉडर्न स्टाइल का मिक्स होता है। स्लीवलेस, ऑफ-शोल्डर, केप स्टाइल या ट्रेल के साथ आने वाले ये गाउन बहुत ग्रेसफुल दिखते हैं और रिसेप्शन जैसे फंक्शन्स के लिए बेस्ट रहते हैं।

Wedding Season Indian Bridal Dresses