Advertisment

Japanese स्किनकेयर और मेकअप ट्रेंड जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए

जापानी  सौंदर्य जगत नई चीज़ों को अपनाने और इनोवेशन के लिए जाना जाता है। भले ही अभी कोरियन ब्यूटी ट्रेंड (K-beauty) छाया हुआ है, लेकिन जपानी सौंदर्य (J-beauty) का अपना एक अलग ही महत्व है। जिसे पाने के लिए वो कई अनोखे तरीके अपनाते हैं।

author-image
Anusha Ghosh
New Update
png 99

(Metropolis Japan)

Japanese Skincare: जापानी  सौंदर्य जगत नई चीज़ों को अपनाने और इनोवेशन के लिए जाना जाता है। भले ही अभी कोरियन ब्यूटी ट्रेंड (K-beauty) छाया हुआ है, लेकिन जपानी सौंदर्य (J-beauty) का अपना एक अलग ही महत्व है। जपानी  खूबसूरती की परिभाषा निखरी, बेदाग और जवां  त्वचा पाने पर ज़ोर देती है, जिसे पाने के लिए वो कई अनोखे तरीके अपनाते हैं।

Advertisment

तो चलिए जानते हैं 5 जापानी स्किनकेयर और मेकअप ट्रेंड्स को जिन्हें आप अपना सकती हैं

1. डबल क्लेंज़िंग (Double Cleansing)

जापानी स्किनकेयर का ये सबसे अहम नियम है। इसमें सबसे पहले ऑयल-बेस्ड क्लेंज़र से चेहरे के मेकअप और गंदगी को हटाया जाता है, फिर फोमिंग क्लेंज़र से त्वचा के पोर्स को साफ किया जाता है। इससे त्वचा गहराई से साफ होकर बेजान दिखने से बचती है।

Advertisment

2. लोशन, एसेन्स और मॉइश्चराइज़र की परतें (Layering Lotions, Essences & Moisturizers)

जापानी स्किनकेयर हाइड्रेशन पर बहुत ध्यान देता है। इसलिए वो कई परतों में स्किन को हाइड्रेट करते हैं। लोशन सबसे पतला होता है और ये त्वचा को टोन करता है। एसेन्स थोड़ा गाढ़ा होता है और ये सीरम की तरह काम करके त्वचा में पोषण पहुंचाता है। अंत में मॉइश्चराइज़र सबसे गाढ़ा होता है जो त्वचा में नमी को रोके रखता है। हर परत का अपना अलग काम होता है और ये मिलकर त्वचा को पूरी तरह से हाइड्रेटेड और पोषित रखते हैं।

3. शीट मास्क (Sheet Masks)

Advertisment

शीट मास्क जापान में बहुत पसंद किए जाते हैं. ये चेहरे के आकार के फेस मास्क होते हैं जिनमें तरह-तरह के सीरम या एसेन्स भरे होते हैं। इन्हें चेहरे पर लगाने से त्वचा को गहराई से पोषण और हाइड्रेशन मिलता है। शीट मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में कुछ बार किया जा सकता है।

4. इगारी मेकअप (Igari Makeup)

ये मेकअप स्टाइल एक जापानी मेकअप आर्टिस्ट इगारी शिनोबू से प्रेरित है। इसमें गुलाबी ब्लशर और नम दिखती हुई त्वचा पर ज़ोर दिया जाता है। आंखों के नीचे हल्का ब्लशर लगाना और निचली पलकों पर हल्का सा मस्कारा लगाना भी इस ट्रेंड का हिस्सा है। ये मेकअप लगाने से चेहरा जवां और फ्रेश दिखता है।

Advertisment

5. बोल्ड आई मेकअप (Bold Eye Makeup)

जापान में हमेशा से ही बोल्ड आई मेकअप का चलन रहा है। ये ग्राफिक आईलाइनर से लेकर चटकीले रंगों के आईशैडो तक हो सकता है। जापानी महिलाएं आंखों के मेकअप के साथ प्रयोग करने से नहीं घबरातीं। अगर आप बोल्ड लुक अपनाना चाहती हैं तो ग्राफिक आईलाइनर या विंग्ड आईलाइनर ट्राई कर सकती हैं।

Japanese Skincare शीट मास्क बोल्ड आई मेकअप इगारी मेकअप
Advertisment