Advertisment

Skincare Tips: अपने बागीचे में मौजूद इन फूलों से बनाएं शानदार फेस पैक

बारिश के मौसम में अपने त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में नमी के कारण कई बैक्टीरिया पनपते है और हमारे त्वचा के चमक को खराब करते है। यहां पढ़िए कुछ फूलों से फेस पैक बनाने की विधि क्या है?

author-image
Srishti Jha
New Update
Facepack

Image credit: Vogue india

Make a wonderful face pack with these flowers present in your garden: बारिश के मौसम में अपने त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में नमी के कारण कई बैक्टीरिया पनपते है और हमारे त्वचा के चमक को खराब करते है, इससे ड्रायनेस,फंगल इंफेक्शन और मुहांसों का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन बारिश के सुहावने मौसम में खिले आपके बगीचे में मौजूद कुछ फूलों की सहायता से आप फेस पैक बनाकर, उसका उपयोग कर अपने स्किन को इस मौसम में चमका सकते हैं। इन प्राकृतिक फूलों से बने फेस पैक न केवल आपकी त्वचा को ताजगी और चमक देंगे बल्कि इन्हें इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इनका नियमित उपयोग आपकी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाएगा। यहां पढ़िए ऐसे 5 फूलों से फेस पैक बनाने की विधि और उपयोग का तरीका क्या है?

Advertisment

अपने बागीचे में मौजूद इन फूलों से बनाएं शानदार फेस पैक

1. गेंदे के फूलों का फेस पैक (Marigold Face pack)

गेंदा का फूल हम सबके बगीचे को खुशनुमा दिखाने में मदद करता है। आपको इसके पत्तों के औषधीय गुणों के बारे में तो पता ही होगा। लेकिन इसके फूलों से भी आप एक बढ़िया फेस पैक तैयार कर सकते हैं इसके लिए गेंदा की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें दो चम्मच बेसन और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। गेंदा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और बैक्टीरिया मुक्त रखते हैं। बेसन त्वचा को चमकदार बनाता है और गुलाब जल ताजगी प्रदान करता है।

Advertisment

2. गुलाब का फेस पैक (Rose Face Pack)

हम सब में से कई लोगों का फेवरेट फ्लावर गुलाबी होता है, और हो भी क्यों ना इतना खिला-खिला सा चटक रंगों का गुलाब देखते ही हम सब के होठों पर मुस्कान आ जाती है। गुलाब रिश्ता देखने में सुंदर है औषधीय गुण भी इसमें उतना ही भरपूर है। गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और नरम बनाते हैं। इसका फेस पैक बनाने हेतु गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

3. बेल के फूलों का फेस पैक

Advertisment

आप अपने बगीचे में टहलने जाए और एक सुकून भरी खुशबू आपको अपनी और खींच ले तो समझ जाए कि यह जरूर बेला का फूल है। बेला के फूल त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखते हैं। बेला के फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं। शहद एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा को नमी देता है, और दही एक्सफोलिएट करता है। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

4.सूरजमुखी के फूल का फेसपैक (Sunflower face pack)

सूरजमुखी का फुल आखिर किसको पसंद नहीं होता। यह न केवल देखने में चटक रंगों का है बल्कि सूरजमुखी की पंखुड़ियों में विटामिन E होता है, जो त्वचा को पुनर्जीवित करता है। फेस पैक बनाने के लिए सूरजमुखी की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें दो चम्मच ओटमील और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ओटमील त्वचा को शांत करता है और नींबू का रस त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करता है।

flowers बारिश Face Pack फेसपैक फूल का फेसपैक Rose face pack
Advertisment