Advertisment

Watermelon Facepack : रिफ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update
Watermelon Facepack : गर्मियों में त्वचा का ध्यान रखना काफी मुश्किल हो जाता है। दिन भर की तेज धुप और गर्मी से चिप चिप और पसीना हमारी त्वचा का निखार छीन लेती है। जैसे हमारी बॉडी को गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने की जरुरत होती है ऐसे ही हमारी स्किन को भी होती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कैसे बनाएं तरबूज का फेस पैक गलवेइंग स्किन के लिए वो भी आसानी से घर पर -

Advertisment

क्या क्या चाइये होगा वाटरमेलन फेस मास्क के लिए ?



इसके लिए आपको बारीक पिसा हुआ बेसन, मुतनी मिटटी, दही और चन्दन पाउडर चाहिए पड़ेगा। इन सभी चीज़ों को आपस में मिलालें और एक बारीक पेस्ट तैयार कर लें इसके बाद इस में तरबूज का रस डाल लें।
Advertisment


आप चाहें तो ठंडा तरबूज का रस भी डाल सकते हैं इस से आपको और रिफ्रेश महसूस होगा।


Advertisment

क्या होता है तरबूज का फेस पैक लगाने से ?



तरबूज में कई गुण होते हैं जैसे कि विटामिन सी, मैग्नीशियम, पोटासियम और आयरन । इस का फेसपैक लगाने से आपकी त्वचा ब्राइट रहती है और कालापन नहीं आ पाता है जो अक्सर गर्मियों में होता है। इसके अलावा अगर आपको त्वचा की कुछ समस्या है जैसे कि टैनिंग, पिम्पल और उसके निशान तो आपको उस से भी रहत मिलेगी।
Advertisment


इसके अलावा और कौन कौन से फेस पैक घर पर लगा सकते हैं ?



Advertisment

1. नींबू और दालचीनी



दालचीनी पिम्पल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने के लिए दालचीनी को एक बर्तन में पीसकर उसका पाउडर बनाकर रख लें। इसके बाद एक चम्मच नींबू में आधा चम्मच दालचीनी पेस्ट बनालें और अच्छे से पूरे चेहरे पर लगालें। नींबू से टैनिंग हटती है और विटामिन सी होने के कारण चेहरे पर चमक आती है।

Advertisment

2. बेसन और टमाटर



टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा के लिए बहुत असरदार होता है। बेसन में ऐसे गुण होते हैं कि इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा का तेल कम हो जाता है और पिम्पल की समस्या से आराम मिलता है। जब त्वचा में जरुरत से ज्यादा तेल होता है तब पिम्पल भी होने लगते हैं। इसलिए बेसन और टमाटर का पेस्ट लगाएं।

3. शहद



शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इस को आप किसी भी घरेलु फेसमास्क में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि केला और शहद का पैक या फिर नींबू और शहद का पैक। शहद हर तरीके से त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
सेहत
Advertisment