Advertisment

Foundation को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के सीक्रेट्स

क्या आपका फाउंडेशन कुछ घंटों में ही फीका पड़ जाता है? जानिए फाउंडेशन को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के आसान और प्रभावी टिप्स जिससे आपका मेकअप पूरे दिन परफेक्ट बना रहेगा।

author-image
Vedika Mishra
New Update
The Importance of Selecting Foundation for Your Specific Skin Type

File Image

कई महिलाएं मेकअप करते समय यह शिकायत करती हैं कि उनका फाउंडेशन कुछ ही घंटों में पसीने, ऑयल या मौसम के प्रभाव से खराब हो जाता है। फाउंडेशन को पूरे दिन टिका रहने के लिए सही तकनीक और कुछ मेकअप हैक्स अपनाने की जरूरत होती है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहे और परफेक्ट दिखे तो इन आसान टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Advertisment

Foundation को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के सीक्रेट्स

1. स्किन प्रेपरेशन है जरूरी

फाउंडेशन लगाने से पहले त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखना जरूरी है।

Advertisment
  • सबसे पहले फेस को अच्छी तरह से क्लेंज़ करें ताकि ऑयल और गंदगी हट जाए।
  • फिर, टोनर लगाकर पोर्स को टाइट करें।
  • मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें ताकि फाउंडेशन ड्राई पैचेस पर चिपके नहीं।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल-फ्री जेल-बेस्ड मॉइश्चराइज़र चुनें।

2. प्राइमर लगाना न भूलें

प्राइमर फाउंडेशन के लिए एक स्मूद बेस तैयार करता है और उसकी लॉन्ग-लास्टिंग पावर को बढ़ाता है।

Advertisment
  • ऑयली स्किन के लिए मैटीफाइंग प्राइमर चुनें।
  • ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर सबसे अच्छा रहता है।
  • बड़े पोर्स को छुपाने के लिए सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें।

3. सही फाउंडेशन का चुनाव करें

हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग फाउंडेशन उपलब्ध हैं।

Advertisment
  • ऑयली स्किन के लिए मैट-फिनिश फाउंडेशन बेहतर होता है।
  • ड्राई स्किन के लिए ड्यूई या हाइड्रेटिंग फाउंडेशन अच्छा रहता है।
  • नॉर्मल स्किन के लिए सैटिन-फिनिश फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

4. सही तरीके से अप्लाई करें

फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए सही टूल्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।

Advertisment
  • ब्यूटी ब्लेंडर या डैम्प स्पंज से फाउंडेशन को टैप करते हुए ब्लेंड करें ताकि यह स्किन में अच्छे से सेट हो जाए।
  • ब्रश का इस्तेमाल करने से फुल कवरेज मिलती है लेकिन इसे ठीक से ब्लेंड करना जरूरी होता है।

5. लेयर्स में काम करें

एक साथ बहुत ज्यादा फाउंडेशन लगाने से यह जल्दी केकी दिखने लगता है।

Advertisment
  • पहले एक हल्की लेयर लगाएं और जरूरत के अनुसार दूसरी लेयर जोड़ें।
  • कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट करना न भूलें ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।

6. सेटिंग पाउडर और स्प्रे का करें इस्तेमाल

  • सेटिंग पाउडर: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर जरूर लगाएं ताकि मेकअप मेल्ट न हो।
  • सेटिंग स्प्रे: मेकअप के आखिर में सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने से यह स्किन में अच्छी तरह सेट हो जाता है और लंबे समय तक टिकता है।
Advertisment

फाउंडेशन को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए स्किन की सही प्रेपरेशन, सही प्राइमर - फाउंडेशन का चुनाव और सेटिंग पाउडर व स्प्रे का इस्तेमाल जरूरी है। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप पूरे दिन फ्रेश और फ्लॉलेस मेकअप लुक पा सकती हैं।

Foundation Makeup Hacks
Advertisment