Advertisment

Makeup Tips: मेकअप से पहले करें स्किन को तैयार, जानें इसके फायदे

अक्सर देखा जाता है कि मकेअप के कुछ समय बाद वह धीरे-धीरे हट जाता है। इसका कारण यह होता है कि मेकअप का बेस और मेकअप प्रिपरेशन अच्छे से नहीं हुई। आईए जानते हैं कि मेकअप करने से पहले अपने स्किन को कैसे तैयार किया जा सकता है। 

author-image
Anshika Pandey
New Update
Things Not to Forget Before Applying Makeup

(Image Credit: File Image)

 Skin Preperation Before Makeup: एक खूबसूरत, ग्लोइंग और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप के लिए स्किन की प्रिपरेशन करना काफी आवश्यक होता है। इससे स्किन काफी स्मूद हो जाती है, पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे कि मेकअप काफी देर तक टिकता है। मेकअप करने के बाद सेटिंग स्प्रे लगाने से सब कुछ सेट तो हो जाता है। अक्सर देखा जाता है कि मकेअप के कुछ समय बाद वह धीरे-धीरे हट जाता है। इसका कारण यह होता है कि मेकअप का बेस और मेकअप प्रिपरेशन अच्छे से नहीं हुई। आईए जानते हैं कि मेकअप करने से पहले अपने स्किन को कैसे तैयार किया जा सकता है। 

Advertisment

मेकअप से पहले करें स्किन को तैयार, जानें इसके फायदे 

1. फेस वॉश 

कोई भी मेकअप को करने से पहले अपने फेस को क्लीन करना बहुत आवश्यक है। इससे पोर्स साफ होते हैं, एक्सेस तेल, पसीना हट जाता है। जिसके कारण मेकअप बिल्कुल अच्छे से चेहरे पर सेट होता है। एक अच्छे जेंटल फेस वॉश से अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करें।

Advertisment

2. आइसिंग 

चेहरे पर बर्फ लगाने या फिर की Ice Bowl की तकनीक अपनाने से चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं। स्किन टाइट हो जाती है और साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है जिससे की स्किन में एक अलग ग्लो दिखाई देता है। ऐसा करने से मेकअप चेहरे पर बिल्कुल अच्छे से बैठता है। साथ ही मॉइश्चराइजर भी काफी अच्छे से एब्जॉर्ब होता है।

3. मॉस्चराइज

Advertisment

अपने फेस पर बर्फ इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को मॉश्चराइज करना काफी आवश्यक होता है। अपने चेहरे पर एक लाइट, स्किन को सूट करने वाले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही आप चाहे तो टोनर और सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

4. सनस्क्रीन 

किसी भी मेकअप को करने से पहले मॉश्चराइजर के बाद सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है सनस्क्रीन क्योंकि यह हमें हानिकारक किरणों से बचाता है। धूप के कारण मेकअप डल भी हो सकता है। सनस्क्रीन रिप्लाई करने से मेकअप फ्रेश हो जाता है। 

Advertisment

5. प्राइमर

एक सेट मेकअप के लिए प्राइमर बहुत आवश्यक है। किसी भी फाउंडेशन को इस्तेमाल करने से पहले प्राइमर को लगाना बहुत आवश्यक है क्योंकि इससे मेकअप बिल्कुल अच्छे तरीके से सेटल हो जाता है और यह काफी क्लीन लुक देता है।

Basic Makeup Tips
Advertisment