Advertisment

Skincare Myths: जाने स्किन केयर से संबंधित 5 मिथक

Beauty: स्किन केयर के बारे मे कोई भी जानकारी चाहिए तो वह आसानी से मिल जाती है। लेकिन हर जानकारी सही हो ये जरूरी नहीं है। स्किन केयर से संबंधित कई ऐसे मिथक हैं जो आज भी लोग सच मानते हैं।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Skincare Myths

Skincare Myths and Facts (Image Credit: Femina.in)

Skincare Myths and Facts: स्किन केयर के बारे मे कोई भी जानकारी चाहिए तो वह आसानी से मिल जाती है। लेकिन हर जानकारी सही हो ये जरूरी नहीं है। स्किन केयर से संबंधित कई ऐसे मिथक हैं जो आज भी लोग सच मानते हैं। कई गलत बातें बताई जाती हैं जिससे आप अपनी त्वचा बेहतर बनाने के बजाय उसे और खराब कर देते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि आप स्किन केयर के ये मिथकों को जरूर जाने जिससे आप अपनी त्वचा के साथ कोई गलती न करें। 

Advertisment

जाने स्किन केयर से संबंधित 5 मिथक

1. जितना ज्यादा SPF उतना अच्छा 

SPF त्वचा के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये हमारी त्वचा को खतरनाक UV Rays से बचाता है। अक्सर 30-50 के बीच SPF लगाने की सलाह दी जाती है। इससे ज्यादा लगाना सही नहीं होगा बल्कि इसका असर उल्टा हो सकता है। 

Advertisment

2. बारिश के समय SPF की जरूरत नहीं 

ये काफी गलत है क्योंकि हमे SPF हमेशा जरूरत होती है चाहे धूप हो या बारिश हो। बारिश मे भी UV Rays हमारी त्वचा को खराब कर सकती है। इससे समय से पहले बुढ़ापा और Skin Cancer होने का खतरा हो सकता है इसलिए बाहर जाने से पहले SPF लगाने की आदत होनी चाहिए। 

3. Acne-Prone Skin को Moisturizer नहीं लगाना चाहिए

Advertisment

लोग कहते हैं कि अगर आपकी skin acne-prone या oily हो तो मॉइस्चराइज़र नहीं लगाना चाहिए लेकिन मॉइस्चराइज़र तो सभी त्वचा के लिए काफी जरूरी है। आप स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइज़र खरीद सकते हैं। 

4. अगर स्किन केयर प्रोडक्ट्स से आपकी त्वचा जल रही है तो यह इफेक्टिव है 

अगर कोई भी skincare product लगाने से आपको अपनी त्वचा पर जलन महसूस हो रही है तो यह इफेक्टिव बिल्कुल भी नहीं है बल्कि वह आपके त्वचा को इरिटेट कर रही है जिससे आपकी त्वचा को और भी नुकसान हो सकता है। ऐसे प्रोडक्ट्स चुने जो बिल्कुल न जले और आपकी त्वचा के लिए आरामदायक हो। 

5. पिम्पल्स फोड़ने से वह जल्दी ठीक होता है 

पिम्पल्स फोड़ने से वह काभी जल्दी ठीक नहीं होता है बल्कि उस पर हाथ लगाने से बैक्टीरिया आ जाते हैं जिससे इन्फेक्शन होने का खतरा होता है। पिम्पल खुद से ठीक हो जाएगा और अगर आपको जल्दी ठीक करना है तो डॉक्टर से बात कर सकते हैं। 

skincare myths
Advertisment