Advertisment

Dewy Makeup: इन आसान स्टेप्स से करें डेवी मेकअप

आपने देखा होगा कई लड़कियों का मेकअप काफी खूबसूरत लगता है क्योंकि उसमे एक अलग चमक होती है और आप सोचते होंगे की यह पूरा चेहरा इतना सुंदर कैसे चमक रहा है। आप भी यह आसान तरीकों से डेवी मेकप से अपने चेहरे की खूबसूरत बना सकते हैं।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Steps For Dewy Makeup

Steps For Dewy Makeup (Image Credit: Pinterest)

Dewy Makeup: आपने देखा होगा कई लड़कियों का मेकअप काफी खूबसूरत लगता है क्योंकि उसमे एक अलग चमक होती है और आप सोचते होंगे की यह पूरा चेहरा इतना सुंदर कैसे चमक रहा है। वह लड़कियाँ डेवी मेकअप से अपने चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ाती है और आप भी यह आसान तरीकों से डेवी मेकअप कर सकते हैं। 

Advertisment

इन आसान स्टेप्स से करें डेवी मेकअप

1. Skincare 

एक अच्छा मेकअप करने के लिए उसका बेस बेहतर होना चाहिए जिसके लिए आप स्किनकेयर पर ध्यान दे कर यह बेस पा सकते हैं। आप पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले और फिर आप अपनी स्किनकेर की शरुआत कर सकते है। आप अच्छे तरीके से मॉइस्चराइज़र लगाए जो आपकी त्वचा को डेवी लुक देने के साथ त्वचा की रक्षा भी करेगा। उसके बाद आप ऐसा सीरम लगाए जिससे आपको अपने चेहरे पर एक चमक मिल सके। 

Advertisment

2. Primer 

स्किनकेर करने के बाद आपको मेकअप का एक बेस जरूरत होगा जिसे प्राइमर पूरा कर सकता है। कई लोग प्राइमर नहीं लगाते है लेकिन यह काफी महत्वपूर्ण स्टेप है क्योंकि प्राइमर आपके त्वचा और मेकअप के बीच एक बैरियर की तरह काम करता है जिसके कारण कोई भी मेकअप के हानिकारक केमिकल आपके चेहरे पर डायरेक्ट ना जाए जिससे आपकी त्वचा खराब हो सकती है इसलिए प्राइमर काफी जरूरी है। आप इलूमनैटिंग फेस प्राइमर का इस्तेमाल करे जिससे आपको वह चमक मिल सके। 

3. Foundation 

Advertisment

डेवी मेकअप लुक पाने के लिए आप डेवी फाउंडेशन का इस्तेमाल करे और इसे गीले स्पन्ज से लगाए जिससे आपके चेहरे पर वो चमक नजर आए। बाजार मे डेवी लुक के लिए कई फाउंडेशन मिलते है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है। इस तरह का लुक पाने के लिए या तो आप गीले स्पन्ज का इस्तेमाल कर सकते है या इसे आप उंगलियों से भी लगा सकते है। फाउंडेशन के बाद आप इसे ट्रांसकलूसेंट पाउडर से सेट करे। ध्यान रखे की आप मैट पाउडर का इस्तेमाल ना करे क्योंकि इससे वह चमक नहीं रहती है। 

4. Blush And Highlighter 

ब्लश और हाइलाइटर पाउडर और क्रीमी दोनों तरीके मे आता है लेकिन डेवी मेकअप लुक के लिए आपको क्रीमी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा जिससे वह लुक उभर के आए। आप क्रीमी ब्लश और हाइलाइटर को अपने गालों पर लगाए जिससे यह काफी नेचुरल और चमकदार लुक देगा। 

Advertisment

5. Lipstick 

कोई भी मेकप लिप्स्टिक के बिना अधूरा है। डेवी मेकअप के लिए आपको शिमर लिप्स्टिक का इस्तेमाल करना होगा जिससे डेवी लुक पूरा हो सके। आप इस मेकअप को लीप टिंट या लीप ग्लॉस के साथ भी पूरा कर सकते है। 

Dewy Makeup
Advertisment