Self Care: स्किन और बालों के साथ-साथ मेंटल हेल्थ की भी केयर करो

सेल्फ-केयर सिर्फ स्किन और बालों तक सीमित नहीं, मेंटल हेल्थ भी उतनी ही जरूरी है। दिमाग शांत रहेगा तो आपकी खूबसूरती भी खुद-ब-खुद निखरेगी। मेंटल हेल्थ की भी केयर करो

author-image
Priyanka
New Update
5 Steps of Skin Care

File Image

Take care of your mental health along with your skin and hair: अक्सर जब हम सेल्फ-केयर की बात करते हैं, तो स्किन और बालों की देखभाल को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ बाहरी सुंदरता ही नहीं, बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ भी उतनी ही जरूरी है? असल में, अगर आपका दिमाग शांत और स्वस्थ रहेगा, तो आपकी स्किन और बाल भी खुद-ब-खुद ग्लो करने लगेंगे। इसलिए, Self Care को सिर्फ Beauty रूटीन तक सीमित न रखें, बल्कि इसे मानसिक और भावनात्मक सेहत तक भी बढ़ाएं।

Advertisment

स्किन और बालों के साथ-साथ मेंटल हेल्थ की भी केयर करो

केवल प्रोडक्ट्स नहीं, Lifestyle भी जरूरी

ग्लोइंग स्किन सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स से नहीं, बल्कि सही खानपान और अच्छी आदतों से मिलती है। हेल्दी डाइट, हाइड्रेशन और Sleep साइकल का सीधा असर आपकी स्किन पर दिखता है। अगर आपकी स्किन पर मुंहासे, ड्रायनेस या डलनेस नजर आ रही है, तो पहले अपनी दिनचर्या पर ध्यान दें। नियमित रूप से डिटॉक्स ड्रिंक्स लें, कैमिकल्स से बचें और स्किन को मॉइश्चराइज करें।

Advertisment

केवल ऑयलिंग से नहीं, अंदरूनी पोषण भी जरूरी

लंबे और घने बालों का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इसके लिए सिर्फ हेयर ऑयल और शैंपू काफी नहीं है। बालों की सेहत आपके हार्मोन्स, स्ट्रेस लेवल और डाइट पर भी निर्भर करती है। सही न्यूट्रिशन, प्रोटीन युक्त खाना, और समय-समय पर मसाज से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। इसके अलावा, बालों पर कम केमिकल और हीट अप्लाई करें ताकि वे नैचुरल तरीके से हेल्दी रहें।

दिमाग की देखभाल भी जरूरी है

Advertisment

अच्छी स्किन और हेल्दी बाल तभी संभव हैं जब आपका दिमाग भी स्ट्रेस-फ्री हो। लगातार तनाव, एंग्जायटी और नेगेटिव थॉट्स न सिर्फ आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं, बल्कि आपकी स्किन और बालों पर भी असर डालते हैं। इसलिए, अपनी मेंटल हेल्थ का भी उतना ही ख्याल रखें जितना अपनी फिजिकल हेल्थ का।

कैसे करें मेंटल और फिजिकल सेल्फ-केयर बैलेंस?

रोजाना एक्सरसाइज और योग करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और स्ट्रेस कम होगा। डिजिटल डिटॉक्स अपनाएं, ताकि माइंड को शांति मिले और नींद बेहतर हो। अपने इमोशन्स को दबाने की बजाय शेयर करें, चाहे किसी दोस्त से बात करें या डायरी लिखें। रिलैक्सिंग एक्टिविटीज करें, जैसे मेडिटेशन, गार्डनिंग, म्यूजिक सुनना या पेंटिंग। संतुलित आहार लें, जिसमें विटामिन्स, प्रोटीन और गुड फैट्स हों, ताकि स्किन, बाल और मेंटल हेल्थ तीनों को फायदा मिले।

Advertisment

सच्चा सेल्फ-केयर सिर्फ फेशियल और हेयर ट्रीटमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असली मतलब है शरीर, दिमाग और आत्मा तीनों की देखभाल करना। अपनी स्किन और बालों को हेल्दी रखने के साथ-साथ अपनी मानसिक शांति और खुशियों का भी ध्यान रखें। याद रखें, जब आपका मन खुश रहेगा, तो आपकी बाहरी खूबसूरती भी अपने आप निखर जाएगी

self care beauty sleep lifestyle