Advertisment

Lasting Looks: लंबे समय तक टिकने वाले मेकअप के लिए टिप्स

लम्बे समय तक टिकने वाला मेकअप सिर्फ ये नहीं है कि आप सुबह मेकअप करें और शाम को वो वैसे ही बना रहे। असल में, यह एक ऐसा मेकअप है जो पूरे दिन अच्छा दिखता है, चाहे आप कितनी भी सक्रिय हों या वातावरण कैसा भी हो।

author-image
Anusha Ghosh
New Update
png 6

Lasting Looks: हर महिला यही चाहती है कि उसका मेकअप घंटों टिका रहेl पसीने, गर्मी या बारिश किसी भी चीज से मेकअप खराब न हो और आप पूरे दिन खूबसूरत दिखती रहेंl लम्बे समय तक टिकने वाला मेकअप सिर्फ ये नहीं है कि आप सुबह मेकअप करें और शाम को वो वैसे ही बना रहेl असल में, यह एक ऐसा मेकअप है जो पूरे दिन अच्छा दिखता है, चाहे आप कितनी भी सक्रिय हों या वातावरण कैसा भी होl

Advertisment

लंबे समय तक टिकने वाले मेकअप के लिए 5 आसान टिप्स

1. टोनर

टोनर लगाने से त्वचा के रोमछिद्र (pores) बंद हो जाते हैं, खुले रोमछिद्रों में मेकअप आसानी से भर जाता है, जिससे वो जल्दी उखड़ सकता हैl टोनर लगाने से ये रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता हैl इसके अलावा, टोनर त्वचा के प्राकृतिक pH बैलेंस को बनाए रखने में भी मदद करता हैl

Advertisment

2. मॉइश्चराइज़र

चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइज़र लगाना बहुत ज़रूरी हैl रूखी त्वचा पर मेकअप जल्दी क्रैक होने लगता है और टिकता नहीं है, अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार मॉइश्चराइज़र का चुनाव करेंl ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र बेहतर रहता है, जबकि रूखी त्वचा के लिए क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइज़र उपयुक्त होता हैl अगर आपकी त्वचा कॉम्बिनेशन वाली है, तो ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र लगाएं, ये ना सिर्फ चेहरे को हल्कापन देता है बल्कि तैल को भी कम करता हैl 

3. प्राइमर

Advertisment

प्राइमर मेकअप का बेस होता है l इसे मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर लगाया जाता हैl ये चेहरे को स्मूथ बनाता है, जिससे मेकअप प्रोडक्ट्स आसानी से लगाए जा सकते हैं और वो चेहरे पर टिक भी पाते हैंl प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है, साथ ही ये चेहरे पर तैल को भी कम करता है, जिससे मेकअप कम पिघलता हैl

4. फाउंडेशन का फॉर्मूला

ऑयली स्किन के लिए वाटर-बेस्ड या ऑयल-फ्री फाउंडेशन बेहतर रहता है, ये चेहरे पर हल्का होता है और तैल को भी कम करता हैl रूखी त्वचा के लिए, ड्यूई फाउंडेशन का इस्तेमाल करेंl ये चेहरे को हाइड्रेटेड लुक देता है और मेकअप को क्रैक होने से रोकताl

5. एक्सफ़ोलिएशन

मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए हफ्ते में 1-2 बार स्क्रब का इस्तेमाल करेंl ये मृत कोशिकाएं चेहरे पर जमी रहती हैं, जिससे मेकअप प्रोडक्ट्स सीधे त्वचा पर नहीं जा पाते, स्क्रब करने से त्वचा स्मूथ होती है और मेकअप प्रोडक्ट्स आसानी से चेहरे पर लग पाते हैंl

महिला मेकअप वातावरण खूबसूरत Lasting Looks
Advertisment