Advertisment

Makeup : जानिए अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को ज्यादा दिनों तक कैसे चलाएं

कई औरतों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। यह आपको अंदर से खूबसूरत और कॉन्फिडेंट महसूस करवा सकता है। परंतु मेकअप का ध्यान रखना भी जरूरी होता है नहीं तो यह खराब हो जाते हैं और इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहते।

author-image
Shruti
New Update
Makeup trends (Image Credit Freepik)

(Image Credit - Freepik)

How To Make Your Makeup Products Stay Longer : कई औरतों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। यह आपको अंदर से खूबसूरत और कॉन्फिडेंट महसूस करवा सकता है। परंतु मेकअप का ध्यान रखना भी जरूरी होता है नहीं तो यह खराब हो जाते हैं और इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहते। ऐसे में जानिए कि अपने मेकअप को ज्यादा समय तक बचाकर कैसे रखें

Advertisment

जानिए अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को ज्यादा दिनों तक कैसे चलाएं

1. शेयर ना करें

इंसान को हमेशा यह सिखाया जाता है कि शेयरिंग ही केयरिंग होती है परंतु मेकअप के केस में बात थोड़ी अलग हो जाती है। जितना हो सके अपने मेकअप को किसी और के साथ शेयर ना करें। किसी और की त्वचा के संपर्क में आने से मेकअप प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। साथ ही साथ यह आपके स्किन पर एलर्जी भी कर सकते हैं।

Advertisment

2. एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें

जब भी आप कोई नया मेकअप का प्रोडक्ट खरीदे तो हमेशा उसकी एक्सपायरी डेट को चेक कर लें। जो भी सामान एक्सपायरी डेट के बहुत ही करीब है उन्हें न खरीदें। मेकअप एक्सपायर होने के बाद आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।

3. अपने मेकअप ब्रश को साफ रखें

Advertisment

यदि आप मेकअप के लिए मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं तो उनका ध्यान रखना भी अत्यंत आवश्यक है। अक्सर मेकअप इस्तेमाल करते समय उनके अंदर मेकअप के कण रह जाते हैं। ऐसे में उनको नियमित रूप से साफ करना जरूरी है। 

4. बैक्टीरिया का ध्यान रखें

अक्सर मेकअप प्रोडक्ट्स या ब्रश में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इसलिए अपने मेकअप ब्रश को नियमित रूप से साफ रखना बहुत ही जरूरी है। 

Advertisment

5. मेकअप प्रोडक्ट्स डार्क और ड्राई प्लेस पर रखें

आपके मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा धूप या मॉइश्चर में खराब हो सकते हैं। इसीलिए यह कोशिश करें कि हमेशा उनको डार्क और सूखी हुई जगह पर ही रखें।

6. ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट लें

ज्यादातर स्किन केयर के प्रोडक्ट्स या तो ऑयल बेस्ट होते हैं या वॉटर बेस्ड। यदि आप अपने मेकअप को ज्यादा लंबे समय तक चलाना चाहती हैं तो ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट में बैक्टीरिया के पनपने के ज्यादा चांसेस होते हैं। इसलिए उनका ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में आप ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करके उन्हें ज्यादा लंबे समय तक चला सकती हैं।

Makeup Products मेकअप प्रोडक्ट्स
Advertisment