/hindi/media/media_files/2025/05/02/kxWsl52GjU6L52oygUtw.png)
Photograph: (freepik)
Try a New Look With These Stylish Nails Art Designs: आज के समय में अगर कुछ ट्रेंड में चल रहा है तो वह है नेल आर्ट यह सिर्फ एक ब्यूटी ट्रेंड नहीं बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। महिलाएं तो अब सिर्फ साधारण नेल पॉलिश तक सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि वे अपने नाखूनों को सुंदर और क्रिएटिव बनाने के लिए नए-नए डिज़ाइन्स को ट्राई करती रहती हैं। चाहे ऑफिस हो, कॉलेज या कोई पार्टी हो ट्रेंडी नेल आर्ट डिज़ाइन आपकी पर्सनालिटी को निखारने में बहुत मदद करते हैं। इसकी खास बात ये है कि इन डिज़ाइन्स अब आप घर पर भी आसान तरीकों से बना सकते हैं। तो अगर आप भी अपने नाखूनों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो इन ट्रेंडी नेल आर्ट डिज़ाइन्स को ट्राई जरूर करें।
अपने नाखूनों को दें नया लुक करें ये स्टाइलिश नेल आर्ट डिज़ाइन्स
1. फ्रेंच टिप ट्विस्ट डिज़ाइन
क्लासिक फ्रेंच नेल्स में अब नया ट्विस्ट आ गया है। अब सफेद टिप्स की जगह कलरफुल या ग्लिटर टिप्स ट्रेंड में चल रहे हैं। आप अपने नेल्स पर पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल करके एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
2. मार्बल नेल आर्ट
मार्बल डिज़ाइन देखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही स्टाइलिश भी होता है। आप वाइट, ग्रे और गोल्डन शेड्स को मिलाकर अब बहुत आसानी से मार्बल इफेक्ट दे सकते है। यह डिज़ाइन हर आउटफिट पर सूट करता है।
3. ओम्ब्रे नेल आर्ट
ओम्ब्रे लुक यानी एक रंग से दूसरे रंग में सुंदर ट्रांज़िशन। यह डिज़ाइन आपकी उंगलियों को एक सोफिस्टिकेटेड टच देता है। पिंक से पर्पल या ब्लू से व्हाइट जैसे कलर कॉम्बिनेशन दिखने में बेहतरीन लगते हैं।
4. जेमस्टोन और ग्लिटर डिज़ाइन
अगर आप अपने नेल्स को थोड़ा ग्लैमर दिखाना चाहती हैं तो आप जेमस्टोन या ग्लिटर का इस्तेमाल करके अपने नेल्स को आकर्षक बना सकती हैं। अपने बेस नेल कलर पर छोटे-छोटे स्टोन्स या चमकीली डॉट्स लगाकर आप इसे किसी पार्टी या खास मौकों के लिए परफेक्ट लुक दे सकती हैं।
5. फ्लोरल और लीफ पैटर्न
नेल्स में फ्लोरल डिज़ाइन्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। पिंक, रेड या पर्पल फूलों के साथ ग्रीन लीफ डिज़ाइन बेहद फ्रेश और नेचुरल लुक देता है। इसे आप ब्रश या नेल स्टिकर की मदद से आसानी से बना सकती हैं।