Advertisment

Skin: चेहरे के लिए वैक्सिंग बेहतर है या शेविंग?

शरीर से अनवांटेड बालों को हटाने के सबसे इफेक्टिव तरीकें में से 2 तरीका वैक्सिंग और शेविंग है। थ्रेडिंग और प्लकिंग जैसे इसमें बालों को एक एक करके नहीं हटाया जाता। आइये जाने इस ब्लॉग में की आपके चेहरे के लिए शेविंग बेहतर है या वैक्सिंग। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
face waxing (SkinKraft)

(Image source: SkinKraft)

Waxing Or Shaving Know What is Better For Your Face?: शरीर से अनवांटेड बालों को हटाने के सबसे इफेक्टिव तरीकें में से 2 तरीका वैक्सिंग और शेविंग है। थ्रेडिंग और प्लकिंग जैसे इसमें बालों को एक एक करके नहीं हटाया जाता। बल्कि यह मोस्टली आसान और खुदसे कर लेने वाला ऑप्शन होता है। वैक्सिंग आपके बालों को जड़ों से हटाता है और थोड़ा पेनफुल भी होता है शेविंग के मुकाबले में। दूसरी जगह पर, शेविंग एक बहुत ही पैंलेस प्रक्रिया होती है जहाँ आपके बालों को सरफेस से हटाया जाता है। इसमें बालों की ग्रोथ 2-3 दिनों में हो जाती है और वैक्सिंग में हेयर को वापिस ग्रो करने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए कुछ लोग इसे प्रेफर करते हैं जब बात आती है बॉडी हेयर को हटाने की। लेकिन क्या इसे फेस पर इस्तेमाल करना सही होता है? या फिर शेविंग बेहतर विकल्प है पीच फ़ज़ हटाने के लिए, आइये जाने इस ब्लॉग में की आपके चेहरे के लिए शेविंग बेहतर है या वैक्सिंग। 

Advertisment

चेहरे के लिए वैक्सिंग बेहतर है या शेविंग?

 यह जानने के लिए की आपके चेहरे के लिए क्या बेहतर है, शेविंग या वैक्सिंग, सबसे ज़रूरी है यह जानना की आपके चेहरे के स्किन पर क्या सूट करता है और क्या नहीं। अगर आपका स्किन बहुत एक्टिव एक्ने प्रोन हैं तो आपको वैक्सिंग अवॉयड करना चाहिए क्यूंकि वह गरम होता है और आपके स्किन के लिए हानिकारक भी। दूसरी तरफ अगर आप शेविंग करते हैं तो उस एक्ने वाले एरिया पर साफ और डिसइंफेक्टेड रेजर ही इस्तेमाल करें। 

शेविंग एक क्विक और चीप विकल्प है और यह पैलेस भी होता है वहीँ दूसरी तरफ वैक्सिंग महंगा और दर्दनाक होता है तो अगर आपका पैन टॉलरेंस कम है तो शेविंग आपके लिए बेहतर हो सकता है। जहाँ वैक्सिंग आपके बालो को जड़ो से उखाड़ देता है, अपने खुले हुए पोर्स को प्रोटेक्ट करना ज़रूरी होता है ताक़ि आप  पिम्पल्स और रशेस अवॉयड कर पाएं। वैक्सिंग का असर ज़्यादा दिन तक भी रहता है शेविंग के मुकाबले। दोनों ही विकल्प सेफ है अगर ढंग से फॉलो किया जाए तो। 

आपको अपने फेसिअल हेयर को हटाने के लिए अगर जानना है की शेविंग या वैक्सिंग, कौन ज़्यादा बेहतर है तो अपने स्किन को आब्जर्वर करें। अलर्गीएस, ब्रेअकाउट्स को ध्यान रखते हुए ही अपना निर्णय लें।

waxing वैक्सिंग Shaving Face शेविंग
Advertisment