Skincare: जानें त्वचा के लिए क्या हैं बेसन के फायदे

बेसन आसानी से घर के किचन मे मिल जाता है और इसके कई ऐसे फायदे है जिससे आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल करके कई त्वचा से जुड़े समस्या से दूर रह सकते है। बेसन आपके चेहरे मे नैच्रल गलो बनाए रखता है और ऐक्नी, पिम्पल या सन टेन से राहत भी देता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Benefits Of Gram Flour For Skin

Benefits Of Gram Flour For Skin (Image Credit: Pinterest)

Skincare: बेसन आसानी से घर के किचन मे मिल जाता है और इसके कई ऐसे फायदे है जिससे आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल करके कई त्वचा से जुड़े समस्या से दूर रह सकते है। बेसन आपके चेहरे मे नैच्रल गलो बनाए रखता है और ऐक्नी, पिम्पल या सन टेन से राहत भी देता है। बेसन आपके चेहरे से गंदगी को निकालने मे मदद करता है जो रोजाना बाहर निकलने के कारण आपके चहते पर एक अलग लैअर बना देता है। 

जानें त्वचा के लिए बेसन के फायदे

1. Treat Acne 

Advertisment

बेसन मे पाए गए जिंक से आपके ऐक्नी को कम करने मे मदद मिल सकता है। इसमे एक्सफोलियटिंग और ऐल्कलाइन प्रॉपर्टीस है जिसके कारण आपके चेहरे से गंदगी निकल जाती है और यह पोरस को साफ रखता है जिससे पिम्पल जल्दी नहीं आते है। 

2. Removes Tan 

बेसन टेन को हटाने मे काफी फायदेमंद है। यह आपके त्वचा को बिना इरिटैट किए अच्छे से एक्स्फोलीऐट करती है। यह टेन को कम करती है और नैच्रल गलो लाने मे मदद करती है। 

3. Removes Oiliness 

बेसन मे ऐब्सॉर्बिंग प्रॉपर्टीस है जिसके कारण यह ऑइली स्किन के लिए काफी बेहतर है। बेसन को किसी भी फेस पैक या स्क्रब मे इस्तेमाल करने से यह आपके त्वचा से एक्स्ट्रा ऑइल को निकालने मे मदद करती है और लंबे समय तक ऑइल फ्री त्वचा बनी रहती है। 

4. Removes Facial Hair

Advertisment

जब बेसन को फेस स्क्रब के तरह इस्तेमाल करते है तो यह चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने मे मदद करती है। आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को निकालने के लिए थरेडींग या वेकसींग के जगह बेसन का इस्तेमाल कर सकते है। 

5. Removes Dirt 

रोजाना बहार निकलने से आपकी त्वचा मे ऑइल्स, डेड सेल्स और गंदगी रह जाती है और इनको निकालना काफी जरूरी होता जिससे आपको फ्रेश और स्वस्थ त्वचा मिले। बेसन एक बेहतर क्लेन्ज़र के रूप मे काम करता है जो आपके चेहरे से गंदी को या चेहरे के ऊपर कोई भी लैअर को हटाने म मदद करती है। 

6. Gives Glow 

बेसन एक नैच्रल एक्सफोलोइटिंग है जो चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने मे मदद करती है जिसके कारण आपके चेहरे मे गलो बरकरार रहता है। बेसन फेस पैक आपके त्वचा को अंदर तक साफ करती है और सीबम पर्डक्शन को बैलन्स करती है। 

skincare