10 Things About Mehbooba Mufti: लोकसभा इलेक्शन में अब कुछ ही समय बाकी है। इलेक्शन कमिशन की तरफ से तारीखों को का भी ऐलान कर दिया गया है। इलेक्शंस 7 पड़ाव में होंगे जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल 2024 से होने जा रही है। अब कश्मीर में भी I.N.D.I.A में शामिल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कांफ्रेंस (NC) एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिसका मतलब यह है कि अब पीडीपी कश्मीर की तीन लोक सभा सीटों पर लड़ेगी। इस पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब्दुल्ला ने उनके पास कोई और विकल्प नहीं छोड़ा है। इस संबंध में महबूबा मुफ्ती के बारे में आईए कुछ जरूरी बातें जानते हैं-
PDP will contest from all Kashmir LS seats: @MehboobaMufti
— Kashmir First (@kashmirfirstwk) April 3, 2024
Says list of candidates to be made out within days.@jkpdp @YouthJKPDP @Suhail_Bukhari@SAAQQIIB @parawahid
Click below on the link to watch full video:https://t.co/vUMNBDkzvM pic.twitter.com/Q3JRHuNTnb
Election 2024: कौन हैं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती? जानिए ये 10 बातें
- महबूबा मुफ्ती का जन्म जम्मू कश्मीर में 22 मई, 1959 में हुआ है। उनकी उम्र 64 साल हैं। उनके पिता का नाम मुफ्ती मोहम्मद सईद और माता का नाम गुलशन आरा है।
- वह जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेप्रेसिडेंट हैं। यह एक स्टेट पॉलीटिकल पार्टी है जिसे उनके पिता ने फाउंड किया था।
- 2016 में उनकी मृत्यु के बाद उनकी बेटी मुफ्ती द्वारा उनके मुख्यमंत्री का पदभार संभाला गया और पार्टी की नेता भी बनी।
- वह जम्मू और कश्मीर में पहली महिला मुमुख्यमंत्री बनीं। इसके साथ ही वो पूरे देश में किसी राज्य की दूसरी मुस्लिम मुख्यमंत्री भी बनी थीं।
- महबूबा मुफ्ती ने 1996 में अपने पोलिटिकल कैरियर की शुरुआत की थी जब उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया और जम्मू और कश्मीर के बिजबेहरा से जीत हासिल की।
- 1999 में मुफ्ती द्वारा श्रीनगर से सांसद चुनाव लड़ा गया जिसमें वो उमर अब्दुल्ला से हार गई। इसके बाद इन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया और अपने पिता के साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किया इसके बाद वह पार्टी की वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सामने आईं।
- 2002 में उन्होंने पहलगाम से विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया और जीत भी दर्ज की।
- इसके बाद 2004 में लोकसभा इलेक्शन में अनंतनाग कांस्टीट्यूएंसी से जीत हासिल की। इसके साथ ही 2014 में हुए चुनाव में भी इस सीट को बरकरार रखा।
- 2015 में उनकी पार्टी पीडीपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया इसके बाद मुफ्ती के पिता की तरफ से मुख्यमंत्री का पदभार संभाला गया। 1 मार्च 2015 को उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
- 2018 में उन्होंने एनडीए यानी बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया। अब उन्होंने कश्मीर से स्वतंत्र तीन सीटें लड़ने की घोषणा की हैं जिससे इंडिया गठबंधन भी टूटा दिखाई दे रहा है।