Advertisment

2021 में बॉलिवुड के बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं ये 8 एक्ट्रेसेस

author-image
Swati Bundela
New Update
इस कोरोना वायरस ने पिछले कुछ वक़्त में हम सबकी ज़िन्दगी उथल -पुथल कर दी थी। हमारी आम ज़िन्दगी के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी रुक सी गई थी। लॉकडाउन के दौरान कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज़ रुक गयी थी , थिएटर बंद पड़े थे। इस वजह से अब नयी फिल्मों की लाइन लग गई हैं। मूवीज़ के शौकीन लोगों के लिए ये 2021 एक ट्रीट से कम नही है। नई फिल्मों के साथ नई एक्ट्रेसेस भी बॉलीवुड में नज़र आने वाली हैं। आइये हम बताते हैं आपको 2021 में बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस के नाम ।

Advertisment

2021 में बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस (2021 mein Bollywood mein debut karne wali actresses ):



1. शरवरी वाघ (Sharvari Wagh)

Advertisment


शरवरी वाघ को पहली बार कबीर खान की वेब सीरीज़ The Forgotten Army – Aazadi Ke Liye में अमेज़ॉन प्राइम पर देखा गया था। उन्हें इस वेब सीरीज़ में INA (Indian National Army) में एक सैनिक माया श्रीनिवासन के करेक्टर के लिए काफी तारीफ मिली। वाघ यशराज फिल्म प्रोडक्शन में बन रही बंटी और बबली 2 फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म 2005 की ब्लॉकबस्टर बंटी और बबली का सीक्वल है।। इस फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी, रानी मुखर्जी और सैफ अली खान भी लीड रोल में नज़र आएंगे।इसके अलावा, वाघ एक पीरियड ड्रामा फिल्म महाराजा में भी जल्द ही दिखाई देगी।

2. मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar)

Advertisment


2017 की मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में मानुषी के अपोजिट अक्षय कुमार हैं। ये फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। एक डॉक्टर से मॉडल फिर एक्टर बनी मानुषी ,मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतने वाली भारत की छठी महिला हैं।

3. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)

Advertisment


रश्मिका मंदाना को अक्सर ‘Karnataka Crush’ कहा जाता हैं। यह एक्ट्रेस मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं।यह साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। मंदाना इस साल दो बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करती हुई नज़र आएगी उनकी पहली फिल्म एक स्पाई -थ्रिलर 'मिशन मजनू' है जिसमे उनके अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आएंगे। और दूसरी फिल्म विकास बहल की Deadly है जिसमे उनके साथ अमिताभ बच्चन हैं।

4. शालिनी पांडेय (Shalini Pandey)

Advertisment


अर्जुन रेड्डी एक्ट्रेस शालिनी पांडे 2021 में दो बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करेगी। शालिनी पहले से ही साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। शालिनी 2020 में शॉर्ट हिंदी फिल्म 'Dwand' में नज़र आई थी। वह अब यशराज फिल्म्स की बिग प्रोजेक्ट 'Jayeshbhai Jordaar' में एक्टिंग करेगी। शालिनी इसके अलावा महाराजा फिल्म में जुनैद खान और शारवरी वाघ के साथ भी स्क्रीन शेयर करेगी।

5. पलक तिवारी (Palak Tiwari)

Advertisment


पलक तिवारी फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। पलक विवेक ओबेरॉय की मेगा एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट रोजी: द सैफरन चैप्टर (Rosie: The Saffron Chapter) से डेब्यू करेंगी।यह फिल्म एक हॉरर थ्रिलर है जो रोज़ी नाम की एक महिला के अचानक गायब होने की रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित है।

पढ़िए : जानिये इंस्टाग्राम रील्स पर छाई शहनाज़ गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें

Advertisment




6. प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash)



साउथ फिल्म एक्टर प्रणिता सुभाष अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इन्होने Porki, Baava, Arulnithi, Saguni, Jarasandha, Bheema Theeradalli, Attarintiki Daredi जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं। इनकी काफी फिल्मे सुपरहिट हुई है। प्रणिता ने 2018 में आयुष्मान खुराना की सॉन्ग एल्बम Chan Kitthan में भी काम किया था। प्रणिता अब प्रियदर्शन की कॉमेडी सीक्वल हंगामा 2 में एक्टिंग करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मलाल फेम मीजान हाफ्री (Meezaan Jaffrey) जैसे लोकप्रिय कलाकार भी हैं।

7. क्रिस्टल डि'सूज़ा (Krystle D’Souza)



फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस क्रिस्टल डि'सूज़ा अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चेहरा' में नज़र आने के लिए तैयार हैं। वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। क्रिस्टल टेलीविज़न सीरियल एक हज़ारों में मेरी बहना हैं में जीविका के रोल में नज़र आई थी। उसके बाद भी इन्होने कई सीरियल में काम किया। ये 2021 में बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है।

8. इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif)



पॉपुलर मॉडल और डांसर, इसाबेल कैफ कैटरीना कैफ की सबसे छोटी बहन हैं। वह 2014 में रिलीज़ हुई एक इंडो-कैनेडियन फिल्म Dr. Cabbie में पहली बार नज़र आई थी। इसके अलावा कैफ माशाल्लाह सॉन्ग से चर्चे में आई थी ,जिसे डीप मनी में कंपोज़ और परफॉर्म किया था।अब कैफ लवयात्री फेम आयुष शर्मा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।



ये हैं 2021 में बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस ।

पढ़िए : तैयार हो जाइये 2021 में इन 5 मजेदार बॉलीवुड फिल्मों के लिए

एंटरटेनमेंट 2021 में बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस
Advertisment