//hindi/media/media_files/MO2Vo2dO4uCf8TMTn46Q.png)
4 Things you should never apply on face
जब बात हमारी स्किन की आती है, तो हम हर वह चीज करने के लिए तैयार होते हैं जो इस चीज का दावा करती है कि इससे से हमारी स्किन ग्लो करेगी या मुहासे नहीं आएंगे या रिंकल्स नहीं आएंगे। आजकल बाजार में हजार प्रकार के प्रोडक्ट्स अवेलेबल है, स्किन के लिए। जिसमें से बहुत से लोगों को बहुत से प्रोडक्ट शूट करते हैं, बहुत से प्रोडक्ट नहीं भी शूट करते हैं।
स्किन को ग्लोइंग रखने के चक्कर में बहुत से लोग नेचुरल होम रेमेडीज के नाम पर बहुत सी चीजें यूज़ करते हैं, जो कि हमारे स्किन के लिए बिल्कुल भी बेनिफिशियल नहीं होती है। आपको बता दें कि बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट या ऐसी होम रेमेडीज है जिनको यूज करने के बाद तुरंत तो आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है लेकिन कुछ समय बाद उसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं इसके वजह से मुहासे होना ब्लैक स्पॉट होना और भी बहुत सारी चीजें हैं जो आप अपनी स्किन के साथ फील कर सकते हैं समय के साथ।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको चार ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको कभी भी अपनी स्किन पर अप्लाई नहीं करना चाहिए।
4 things you should never apply on your face-
1. नींबू
विटामिन सी से भरपूर नींबू सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन कच्चे नींबू के टुकड़े या नींबू के रस को चेहरे पर लगाने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। नींबू में पाया जाने वाला केमिकल Psoralen आपकी त्वचा को रोशनी के प्रति संवेदनशील बनाता है। इसलिए, नींबू का उपयोग करने के बाद धूप में बाहर जाने से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है। इसलिए यदि आप भी नींबू का प्रयोग करते हैं अपने स्किन में तो बंद कर दें।
2. टूथपेस्ट
टूथपेस्ट बहुत DIY में ब्लैकहेड्स आदी के लिए बहुत फेमस है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अपने चेहरे पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से जलन और यहां तक कि इन्फेक्शन भी हो जाता है। यदि आपने पहले अपने मुंहासों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया है, तो आपने देखा होगा कि उपयोग के बाद वे लाल हो जाते हैं। या फिर उस जगह पर काला निशान पड़ जाता है, तो ऐसा टूथपेस्ट के उपयोग करने के कारण ही होता है।
3. शैम्पू
शैम्पू एक सर्फेक्टेंट है जिसका उपयोग हम सभी अपने बालों को साफ करने के लिए करते हैं, जो अतिरिक्त तेल और गंदगी से छुटकारा पाने के लिए उपयोगी है। लेकिन याद रखें कि हमें इस वैरायटी से अपनी त्वचा को साफ नहीं करना चाहिए। शैम्पू से चेहरा धोने से आपकी त्वचा वास्तव में सुखी और लेयर टाइप के हो जाएगी।
4. साबुन
साबुन में अल्कलाइन पीएच होता है, जबकि आपकी त्वचा में एसिडिक पीएच होता है। इसलिए, यह आपकी त्वचा की नमी को खत्म करता है और त्वचा की बहुत सारी समस्याओं जैसे सूखापन और परतदारपन का कारण बनता है जो आपकी त्वचा को स्थायी रूप से सेंसिटिव बना सकता है।