Advertisment

Personal Finance: अगर बचाने हैं अपने पैसे, तो जानें यह 4 टिप्स

अपनी पर्सनल फाइनेंसियल हेल्थ का ध्यान रखना भी उतना ही इंर्पोटेंट हो जाता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप केवल फाइनेंस को ही ना संभालेंगे बल्कि अपने पैसे भी बचा पाएंगे, इस ब्लॉग के जरिए।

author-image
Aastha Dhillon
New Update
money

Personal Finance

Personal Finance: क्या आप जानते हैं कि एक अच्छी हेल्थ का सीक्रेट क्या होता है? आप कहेंगे अच्छा खाना-पीना, अच्छी हैबिट्स, यही ना? लेकिन अगर आप से पूछा जाए की अच्छी फिनैनश्यिल हैल्थ का क्या होता है तो आपका जवाब क्या होगा? असल में, अच्छी फिनैनश्यिल हैल्थ का सीक्रेट भी कुछ ऐसा ही होता है। जैसे हमारी हेल्थ के लिए अच्छा खाना-पीना, अच्छी आदतें जरूरी है, वैसे ही हमारी फिनैनश्यिल हैल्थ के लिए भी अच्छी फिनैनश्यिल हैबिट्स जरूरी है।

Advertisment

अपनी पर्सनल फाइनेंसियल हेल्थ का ध्यान रखना भी उतना ही इंर्पोटेंट हो जाता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप केवल फाइनेंस को ही ना संभालेंगे बल्कि अपने पैसे भी बचा पाएंगे, इस ब्लॉग के जरिए।

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी यह टिप्स अपनाएंगे तो नहीं होगी पैसों की कमी

1.खुद लें जिम्मेदारी

Advertisment

अक्सर हमने देखा है कि लोग अपने फाइनेंस की जिम्मेदारी खुद ना लिखकर अपने लिए किसी CA या कोई Financial Advisor रख लेते हैं। परंतु बेहतर यही रहेगा कि आप खुद इस चीज की जिम्मेदारी लें, और अपने कैट और बजट दोनों को खुद ही संभाले।

2. टैक्स समझे

अक्सर देखा गया है कि महिलाएं टैक्स को लेकर जागरूक नहीं रहती। परंतु यह बात सोचने वाली है कि क्या यह बात सही है क्योंकि यदि टैक्स का ध्यान नहीं रखा गया तो टैक्स डिडक्शन के समय भारी टैक्स देना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि हम टैक्स को समझें और टैक्स प्लेनिंग करें। ताकि आप ज्यादा टैक्स देने से बच सकें।

Advertisment

3. इमरजेंसी फंड

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने लिए कोई इमरजेंसी फंड नहीं बनाते। ऐसे में जब कोई इमरजेंसी आती है तो उन्हें बाहरी लोगों से भारी दाम पर लोन लेना पड़ता है। ऐसे में इमरजेंसी फंड एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमें 6 महीनों के खर्चो को जोड़कर अपना एक इमरजेंसी फंड तैयार करना चाहिए ताकि यदि हमारे पास 6 महीनों तक पैसे ना हो तो भी हमें बाहर किसी से लोन लेने की आवश्यकता ना पड़े।

Advertisment



4. इंश्योरेंस लें

Advertisment

हम अक्सर देखते हैं कि इंश्योरेंस उनको हमारे घर में एक फ्रॉड के नजरिए से देखा जाता है परंतु अब समय बदल रहा है। कोविड के समय पर हमने देखा की इंश्योरेंस से हमें कितने अनेक फायदे हो सकते हैं। यही नहीं आज के समय में इंश्योरेंस (Insurance) को एक इन्वेस्टमेंट (Investment) के ऑप्शन की तरह भी देख रहा है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने लिए एक हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस अवश्य ले। 

finance investment Insurance personal
Advertisment